सोनो : नक्सली सुरंग यादव पर जमुई जिला के अलावा झारखंड के सीमावर्ती इलाके के थानाें में भी कई मामले दर्ज हैं. भेलवाघाटी थाने में भी कम से कम तीन मामले दर्ज है. इसमें इसी वर्ष फरवरी में हुए सुभाष वर्णवाल व श्याम सुन्दर पंडित की हत्या का मामला भी शामिल है. इसके अलावा महेशकिशोर जंगल में बरामद विस्फोटक पदार्थ को लेकर इस थाने में दर्ज कांड संख्या 33/13 में भी सुरंग आरोपित है, जबकि 2015 में गिरफ्तार नक्सली द्वारा एक नक्सली घटना में सुरंग का नाम लिया गया था.
सुरंग पर सबसे अधिक मामला उसके गृह थाना चरकापत्थर में दर्ज है. यहां उसपर लगभग 15 मामले दर्ज हैं. इसमें हाल की घटना हेमन यादव हत्याकांड व चरैया डैम पर हुई मुंशी की हत्या शामिल है. विस्फोटक की बरामदगी हो या फिर जेसीबी व अन्य वाहन जलाने की घटना, इस क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा की गयी लगभग तमाम घटनाओं में उसका नाम आया है.