23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कामकाज ठप, किया हंगामा

आक्रोश . मुख्य पार्षद पति के व्यवहार से सफाई कर्मी नाराज सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया है कि जब भी मुख्य पार्षद के पास कुछ शिकायत लेकर जाते हैं, तो उनके पति अपमानजनक ढंग से बात करते हैं. इससे गुस्साये कर्मियों ने जमकर हंगामा किया. जमुई : मुख्य पार्षद रेखा देवी के पति संतोष कुमार […]

आक्रोश . मुख्य पार्षद पति के व्यवहार से सफाई कर्मी नाराज

सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया है कि जब भी मुख्य पार्षद के पास कुछ शिकायत लेकर जाते हैं, तो उनके पति अपमानजनक ढंग से बात करते हैं. इससे गुस्साये कर्मियों ने जमकर हंगामा किया.
जमुई : मुख्य पार्षद रेखा देवी के पति संतोष कुमार साह के अपमानजक व्यवहार से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने कामकाज ठप कर गुरुवार को नगर परिषद के समक्ष हंगामा किया. सफाई कर्मियों ने बताया कि हमलोग जब भी मुख्य पार्षद के पास कुछ शिकायत लेकर जाते हैं तो उनके पति आगे आ कर अपमानजनक ढंग से बात करते हैं व देख लेने की भी धमकी देते हैं. आक्रोशित कर्मियों ने कहा कि हम साफ-सफाई कार्य अवश्य करते हैं. लेकिन अपने साथ बदसलूकी व बेइज्जती को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस दौरान सफाई कर्मियों ने बकाया मजदूरी व एरियर का भुगतान करवाने व नियमित करने की भी मांग कर रहे थे.
इसे लेकर सफाई कर्मियों ने जिलाधिकारी व कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी अरबिंद कुमार बताते हैं कि सफाई कर्मियों ने अपनी बातों को लेकर प्रदर्शन किया है. इसे लेकर आवेदन भी दिया है. इनके आवेदन पर शुक्रवार की नगर परिषद की पहली बैठक में विचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें