30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक ने जड़ा विद्यालय में ताला

प्रभारी प्रधानाध्यापक की मनमानी से भटकते रहे बच्चे बाद में पेड़ के नीचे बैठा कर बच्चों की पढ़ाई चली खैरा : एक ओर जहां सूबे में हाशिये पर जा रही शिक्षा व्यवस्था को सहारा देने के लिए सरकार नित नए योजनाएं बना रही हैं. वहीं कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जिनके मनमानीपूर्ण रवैये से बच्चों […]

प्रभारी प्रधानाध्यापक की मनमानी से भटकते रहे बच्चे

बाद में पेड़ के नीचे बैठा कर बच्चों की पढ़ाई चली
खैरा : एक ओर जहां सूबे में हाशिये पर जा रही शिक्षा व्यवस्था को सहारा देने के लिए सरकार नित नए योजनाएं बना रही हैं. वहीं कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जिनके मनमानीपूर्ण रवैये से बच्चों की शिक्षा पर ग्रहण लग जाता है. कुछ यही वाकया मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के कागेश्वर पंचायत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेहरीडीह में प्रकाश में आया.
जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विद्यालय सचिव के पति के साथ मिल कर मनमानीपूर्ण तरीके से विद्यालय में ताला जड़ दिया. जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेहरीडीह में पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यपक मयंक कुमार ने मंगलवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया. बच्चे नियत समय से सुबह 9 बजे विद्यालय पहुंचे. लेकिन, विद्यालय में ताला लगे होने के कारण चार घंटो तक भटकते रहे. थोड़ी देर बाद जब विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका शिल्पी कुमारी विद्यालय पहुंची, तो उन्होंने किसी तरह बच्चों को पेड़ के नीचे इकठ्ठा कर पढ़ाई शुरू करवायी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश्वर प्रसाद व बीआरपी निर्भय कुमार ने विद्यालय का ताला खुलवा कर विद्यालय में शिक्षा कार्य को पुनः शुरू करवाया.
इस बाबत बीइओ श्री प्रसाद ने बताया कि प्रधानाध्यपक के खिलाफ पूर्व में भी ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया था. जिसकी जांच चल रही है. इस घटना को लेकर विद्यालय प्रधान से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने के बाद विभाग को उनके निलंबन के लिए लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें