36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए बेटी को जिंदा जलाया

दुखद. महिला के पिता ने दामाद व समधी पर लगाया आरोप लखीसराय जिला के भलुई थाना क्षेत्र के रेहुटा निवासी एक पिता ने अपने दामाद, समधी व उसके घर वालों पर दहेज के लिए बेटी को जिंदा जला कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज महिला के […]

दुखद. महिला के पिता ने दामाद व समधी पर लगाया आरोप

लखीसराय जिला के भलुई थाना क्षेत्र के रेहुटा निवासी एक पिता ने अपने दामाद, समधी व उसके घर वालों पर दहेज के लिए बेटी को जिंदा जला कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज महिला के पति व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जमुई : मुख्यालय स्थित महिसौड़ी मुहल्ला में सोमवार को 23 वर्षीया विवाहिता की मौत आग से झुलसने से हो गया. महिला के मायके पक्ष के लोगों ने दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि, ससुराल पक्ष के लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज महिला के पति व ससुर को हिरासत में लेकर थाना ले आयी है. जानकारी के अनुसार लखीसराय जिला के भलुई थाना क्षेत्र के रेहुटा निवासी महिला के पिता विनोद रजक ने बताया कि वर्ष 2012 में महिसौड़ी निवासी उमेश रजक के पुत्र लक्ष्मण राजक से अपनी पुत्री नेहा की शादी की थी.
शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा. लक्ष्मण की मां वसंती देवी ने बताया कि सोमवार को जब परिवार के सदस्य पूजा करने के लिए पतनेश्वर धाम चले गये थे. तब नेहा ने अपने पति को दोनों बच्चों के साथ बाजार भेज दिया. और मौका पाकर खुद को कमरे में बंद कर लिया तथा केरोसिन उड़ेलकर आग लगा ली. जब लक्ष्मण को इसका पता चला तो उसने खिड़की का कांच तोड़कर दरवजा खोला, जिसमें उसे भी चोट आई है. अब घटना के असली कारणों का अबतक खुलासा नहीं हो सका है.
बीस हजार रुपये लाने के लिए करता था प्रताड़ित
ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा पुत्री नेहा से मायका से बीस हजार रुपये की मांग करने को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगे. इस बात को लेकर आए दिन उसका पति लक्ष्मण शराब के नशे में धुत्त होकर मारपीट भी करता था. पुत्री नेहा के द्वारा इसकी सूचना देने पर मैं यहां आकर लोगों को समझाने का प्रयास किया था. लेकिन इन लोगों के व्यवहार में बदलाव नहीं आने पर मैं नेहा को अपने साथ लेकर चले गये थे. हाल के दिनों में लक्ष्मण के पिता के कहने पर हमने अपनी बेटी को वापस भेजा था. हमें क्या पता था कि दहेज के भूखे लोग मेरी बेटी को हमेशा के लिए हमसे छीन लेंगे. जबकि लक्ष्मण का पूरा परिवार इस घटना को आत्महत्या बता रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें