17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न संसाधन न कर्मी, कैसे बुझेगी आग

उदासीनता . जिले में दस वर्ष बाद भी जर्जर भवन में चल रहा अग्निशमन कार्यालय 33 कर्मियों के बदले वर्तमान समय में कार्यरत हैं मात्र 18 कर्मी आग बुझाने के लिए विभाग के पास नहीं है स्थायी जलस्रोत जमुई : जिले में अग्निशमन का कार्यालय खुलने से 10 वर्ष से अधिक समय बीत जाने पर […]

उदासीनता . जिले में दस वर्ष बाद भी जर्जर भवन में चल रहा अग्निशमन कार्यालय

33 कर्मियों के बदले वर्तमान समय में कार्यरत हैं मात्र 18 कर्मी
आग बुझाने के लिए विभाग के पास नहीं है स्थायी जलस्रोत
जमुई : जिले में अग्निशमन का कार्यालय खुलने से 10 वर्ष से अधिक समय बीत जाने पर भी आज तक विभाग को न तो अपना भवन नसीब हो पाया है और न ही विभाग के पास पर्याप्त संख्या में कर्मी हैं. विभाग के पास आग बुझाने के लिए दमकल वाहन की भी घोर किल्लत है. इस कारण जिला के लोगों को आगजनी होने पर सिर्फ नुकसान ही उठाना पड़ता है. जानकारी के अनुसार जिला में कार्यरत दमकल विभाग सिर्फ खानापूर्ति के लिए ही है. विभाग के कर्मी जानकारी देते हुए बताते हैं कि संसाधन के साथ-साथ पर्याप्त कर्मी भी यहां नहीं है. सरकार के नियमानुसार एक बड़े वाहन को लेकर एक हवलदार,
एक चालक और चार सिपाही समेत कुल 6 कर्मी होना चाहिए. लेकिन वर्तमान समय में मात्र छह कर्मी ही है. विभाग के पास मुख्यालय में आग बुझाने वाला तीन वाहन है. जिसमें से दो वाहन 4500 लीटर और एक वाहन 2500 लीटर झमता वाला है. आग बुझाने के लिए तीन वाहनों पर 18 कर्मियों की आवश्यकता है. आग बुझाने के लिए प्रत्येक थाना में एक-एक छोटा अग्निशमन वाहन होना चाहिए. लेकिन वर्तमान समय में 14 थाना में से मात्र जमुई, सिकंदरा, झाझा चकाई और चंद्रमंडीह थाना के पास ही छोटा अग्निशमन वाहन है. पूर्व में कार्यालय का संचालन स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित हाजत में हो रहा था. लेकिन वर्तमान समय में उसे जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित एक पुराने भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. जो पूरी तरह से जर्जर है और इसमें कर्मियों को रहने में भारी परेशानी होती है. विभाग के पास स्थायी रूप से जलस्रोत की व्यवस्था नहीं होने के कारण कहीं भी आग लगने पर उसे बुझाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र या आस पास के क्षेत्रों में लोगों के घरों से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है. जिससे आग बुझाने में देर भी हो जाती है.
आग लगने पर इन नंबरों पर दे सूचना
06345-224684, 101, 7485805975 व 9473199839
कहते हैं जिला अग्निशमन पदाधिकारी
कर्मियों की कमी के बाबत पूछे जाने पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी भागवत चौधरी ने बताया कि विभाग के अधिकारियों को कई बार लिखा गया है. वहीं भवन के लिए मलयपुर स्थित पावर ग्रिड स्टेशन के पास जिला प्रशासन द्वारा जमीन उपलब्ध कराया जा रहा है और सरकार द्वारा राशि का आवंटन किये जाने पर भवन निर्माण का कार्य करा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें