36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड निर्मित शराब के साथ एक युवक भी गिरफ्तार

खैरा : सोनो-खैरा पथ पर अवस्थित पूर्णा मांगोबंदर गांव के समीप रविवार देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो हजार पाउच झारखंड निर्मित मसालेदार शराब बरामद की. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा उक्त मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा […]

खैरा : सोनो-खैरा पथ पर अवस्थित पूर्णा मांगोबंदर गांव के समीप रविवार देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो हजार पाउच झारखंड निर्मित मसालेदार शराब बरामद की. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा उक्त मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. जिस दौरान सोनो की ओर से आ रही एक जेएच 0220825 नंबर की बोलेरो गाड़ी पुलिस को देखकर थोड़ी दूर पर रुक गई और चालक उतरकर फरार हो गया. शक के आधार पर जब पुलिस ने उक्त वाहन की तलाशी ली तो वाहन में रखा कुल दो हजार पाउच झारखंड निर्मित मसालेदार शराब बरामद हुआ.

इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक विकास कुमार नवादा जिले के कौवाकोल थाना अंतर्गत मधुरापुर गांव का रहने वाला है. पुलिस उक्त युवक से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में उसने बताया कि उक्त शराब की खेप धनबाद से लाई जा रही थी. जांच दल में खैरा थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार के साथ पुलिस अवर निरीक्षक मनेश कुमार तथा अवर निरीक्षक सदा शिव प्रसाद व बीएमपी के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें