झाझा : रिंकी देवी की हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर मृतका के मायके वालों ने झाझा-जमुई मुख्य सड़क पर स्थित दादपुर चौक के पास शव को रखकर जाम कर दिया. लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे व मृतका के पुत्र व पुत्री को भी मायके वालों को सौंपे जाने की मांग कर रहे थे. परिजनों ने आशंका जाहिर की कि कहीं हत्यारा दूर नहीं निकल जाय व बच्चों को कुछ कर न दे. लगभग चार घंटे के जाम की वजह से दोनों तरफ से सैंकड़ों गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.
चार घंटा जाम रहने के बाद झाझा एसडीपीओ विनोद कुमार रावत, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान के समझाने बुझाने के बाद जाम तोड़ा गया. परिजनों ने प्रशासन से मांग की कि हत्यारे की गिरफ्तारी अविलंब किया जाए. गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में घर की कुर्की-जब्ती की जाए.डीएसपी श्री रावत ने समझाते हुए कहा कि हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी होगी. गिरफ्तारी नही होने की स्थिति में उसके घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. मृतका के परिजनों को समझाते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत दी जाने वाली समुचित लाभ मृतका के बच्चों को मिलेगा. मौके पर बीडीओ सतीश कुमार, सोनो थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, गिद्धौर थानाध्यक्ष ज्योति कुमार, एसआइ नीरज ठाकुर, दिनेश कुमार, सुमन चौधरी, राजकिशोर तिवारी समेत बड़ी संख्या में दंगा निरोधक दस्ता के अलावे पुलिस बल के जवान मौजूद थे.