दुर्घटना में दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल
Advertisement
जमुई : ट्रक व मैजिक वैन में भिडंत, दो लोगों की मौत
दुर्घटना में दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल जमुई : अलीगंज-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर इस्लामनगर गांव के पास एक मैजिक वैन व ट्रक में आमने-सामने भिडंत हो गयी. इसमें संगमा निवासी 35 वर्षीय उदित सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि इस घटना में घायल मैनाचातर निवासी 62 वर्षीय महेंद्र प्रसाद की पटना […]
जमुई : अलीगंज-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर इस्लामनगर गांव के पास एक मैजिक वैन व ट्रक में आमने-सामने भिडंत हो गयी. इसमें संगमा निवासी 35 वर्षीय उदित सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि इस घटना में घायल मैनाचातर निवासी 62 वर्षीय महेंद्र प्रसाद की पटना ले जाने के दौरान मौत हो गयी. वहीं दर्जनों यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
अलीगंज बाजार जा रहा था मैजिक वैन
मैजिक वाहन सहोड़ा, संगमा, मैनाचातर, बहछा होते अलीगंज बाजार जा रहा था. तभी इस्लामनगर के पास सिकंदरा की ओर से आ रहे एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी जिसमें मैजिक पर सवार उदित सिंह मौत हो गयी. हादसे में बिकी सिंह, सुमित सिंह, रामप्रवेश, राजो देवी, ऐश्वर्य कुमारी, सुनीता देवी, हिमांशु कुमार, मुस्कान कुमारी सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
डाॅ एआर काजमी ने बताया कि सभी को उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा व पटना रेफर कर दिया गया है. बताते चलें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक वैन के अगले हिस्से के परखचे उड़ गये. पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है. वहीं दोनों वाहन चालक फरार हो गये. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है.
अलीगंज सिकंदरा मुख्य मार्ग पर इस्लामनगर गांव के पास की घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement