सोये में युवक की हुई हत्या का मामला
Advertisement
जमुई में नहीं थम रहा हत्याओं का दौर
सोये में युवक की हुई हत्या का मामला जमुई : सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ला स्थित पॉलिटेक्निक कालेज के पीछे रह रहे भगवना निवासी नरेश यादव के द्वितीय पुत्र सुधीर यादव की निर्मम हत्या से 20 जून को पूरा शहर एक बार फिर सहम उठा. सुधीर की हत्या का समाचार सुनकर लोग अस्पताल परिसर […]
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ला स्थित पॉलिटेक्निक कालेज के पीछे रह रहे भगवना निवासी नरेश यादव के द्वितीय पुत्र सुधीर यादव की निर्मम हत्या से 20 जून को पूरा शहर एक बार फिर सहम उठा. सुधीर की हत्या का समाचार सुनकर लोग अस्पताल परिसर समेत इधर उधर जमा होकर तरह तरह की बातें करते देखे गये. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने विगत 24 मई को खैरा थाना क्षेत्र के सारेबाद गांव में सुनील ठाकुर और उसकी पत्नी आशा कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला किया था.
जिसमें सुनील ठाकुर के पत्नी मालती देवी की मौत हो गयी थी. वहीं अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के मनियड्डा गांव में महिसौड़ी निवासी मो. राजा और थाना चौक निवासी मो.खुर्शीद की 10 फरवरी को रात्रि में गोली मार कर हत्या कर दी थी. हलांकि पुलिस ने मो.राजा और खुर्शीद के हत्या के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन 24 मई को सारेबाद गांव में हत्या में पुलिस ने उसी दिन खैरा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और तीन आरोपी अभी भी फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement