जमुई : अब हम केकरा लेके रहवे हो. हमर त दुनिया उजड़ गेले हो यह कह कर बार बार मृतक सुधीर की पत्नी कौशल्या देवी बेहोश हो जा रही थी. वहीं मृतक सुधीर की मां बार-बार यह कह कर बेसुध हो रही थी कि हमर बेटवा केकर की बिगाड़लके. कोय हमर बेटवा के जिलाय दा हो . सुधीर की मां सविया देवी ने रोते बिलखते हुए बताया कि भगवान ने मेरे पांच बेटे गणेश, सुधीर, गोविंद, रविंद्र और रामजीत में से एक बेटे सुधीर को मुझसे क्यों छीन लिया. हमलोगों ने आज तक किसी का भी अहित नहीं किया है.
उन्होंने रोते बिलखते हुए बताया कि सुधीर की पत्नी कौशल्या और उसका आठ माह का बेटा सुकुश का क्या होगा. या उसका जीवन अब कैसे कटेगा. सुधीर की पत्नी कौशल्या, मां सविया देवी और उसके दोनो बहनों का रोना और चीखना चिल्लाना सुनकर आसपास की महिलाएं अपने आंसू नहीं रोक पा रही थी और सभी की आंखे नम थी. मृतक सुधीर की मां पुलिस से यह कह रही थी मेरे बेटे की जिसने भी हत्या की है उसको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.