जमुई : प्रभारी सिविल सर्जन डा.सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित विशेष शिशु नवजात इकाई केंद्र का निरीक्षण किया.निरीक्षण के क्रम में वार्ड में भर्ती बच्चे, चिकित्सक, कर्मी तथा आवश्यक उपकरण का जायजा लिया गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि नवजात शिशु इकाई केंद्र में भर्ती बच्चे के माता पिता से भी उन्हें हो रही असुविधा की जानकारी लिया गया.
प्रभारी सीएस डा. श्री सिंह ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में नवजातों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर लगाये गये फोटो थेरेपी, रेडिएंट वार्मर सहित कई उपकरण खराब पाये गये. उन्होंने इसको लेकर स्वास्थ्य प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाते हुए यथाशीघ्र उक्त उपकरण को बनवाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि नौनिहाल हमारे देश के भविष्य हैं और इसकी चिकित्सा में लापरवाही करने वाले दंड के भागी बनेगें.