झाझा : थाना क्षेत्र के पैरगाहा पंचायत अंतर्गत रंगाकला गांव के जलछाजन समिति सचिव सत्यनारायण यादव को अपराधियों ने फोन पर तीन लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. सत्यनारायण यादव ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है.
सत्यनारायण यादव ने बताया कि बनजामा गांव निवासी प्रकाश यादव ने मोबाइल (9163181039) से मेरे मोबाइल (9162983524) पर फोन कर धमकी दी. कहा कि मेरे साथ तुम्हारे गांव का चार लड़का है. इसका नाम देवेंद्र यादव, मानसिंह यादव, टुनटुन यादव व विजय यादव है. हम सभी लोग मिल कर एक गिरोह चलाते हैं. मैं अकेला नहीं हूं. मेरे अलावा उपरोक्त लोग