15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलछाजन समिति सचिव से मांगी तीन लाख की रंगदारी जमुई

झाझा : थाना क्षेत्र के पैरगाहा पंचायत अंतर्गत रंगाकला गांव के जलछाजन समिति सचिव सत्यनारायण यादव को अपराधियों ने फोन पर तीन लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. सत्यनारायण यादव ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. सत्यनारायण यादव ने […]

झाझा : थाना क्षेत्र के पैरगाहा पंचायत अंतर्गत रंगाकला गांव के जलछाजन समिति सचिव सत्यनारायण यादव को अपराधियों ने फोन पर तीन लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. सत्यनारायण यादव ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है.

सत्यनारायण यादव ने बताया कि बनजामा गांव निवासी प्रकाश यादव ने मोबाइल (9163181039) से मेरे मोबाइल (9162983524) पर फोन कर धमकी दी. कहा कि मेरे साथ तुम्हारे गांव का चार लड़का है. इसका नाम देवेंद्र यादव, मानसिंह यादव, टुनटुन यादव व विजय यादव है. हम सभी लोग मिल कर एक गिरोह चलाते हैं. मैं अकेला नहीं हूं. मेरे अलावा उपरोक्त लोग

भी रंगदारी
जलछाजन समिति सचिव…
का पैसा मांग चुका है, लेकिन अब तक तुम पैसा पहुंचाया नहीं है. यदि तीन लाख रुपये की राशि रंगदारी में नहीं दोगे, तो कहीं भी गोली मार कर हत्या कर दूंगा. पीड़ित सत्यनारायण यादव ने बताया कि ये सभी अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं. उन्होंने बताया कि 30 जनवरी 2017 को भी रंगदारी की मांग की थी. इस संबंध में झाझा थाना में मामला दर्ज है. प्रभारी थानाध्यक्ष उमाकांत ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें