तैयारी पूरी. कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, रात भर चली गोलबंदी
Advertisement
नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव आज
तैयारी पूरी. कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, रात भर चली गोलबंदी चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह 10:30 बजे से पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद चुनावी प्रक्रिया आरंभ होगी. जमुई : नौ जून शुक्रवार को जमुई नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर […]
चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह 10:30 बजे से पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद चुनावी प्रक्रिया आरंभ होगी.
जमुई : नौ जून शुक्रवार को जमुई नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्षद अलग-अलग खेमे में गोलबंद हो चुके हैं.
अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर एक ओर वार्ड नंबर 24 की नगर पार्षद रेखा देवी के पक्ष में पार्षदों को एकजुट करने में पूर्व विधायक अजय प्रताप व चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह अपने पिता सह बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के आशीर्वाद से 30 पार्षदों में से 16 पार्षदों के जादुई आंकड़ा का जुगाड़ करने में लगे हुए हैं.
वहीं स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री भी अपने बड़े भाई सह बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव के सहयोग से वार्ड नंबर 30 की नगर पार्षद पूनम देवी के पक्ष में पार्षदों को एकजुट करने के लिए लगे हुए हैं. उपाध्यक्ष पद की दौड़ में वार्ड संख्या छह से निर्वाचित पार्षद अहिल्या देवी, वार्ड नंबर 10 से निर्वाचित पार्षद सीताराम साह, वार्ड नंबर 19 से निर्वाचित पार्षद राकेश कुमार और वार्ड नंबर 13 से निर्वाचित पार्षद मो फिरोज आलम उर्फ डीसु मियां भी अपना दावा ठोक रहे हैं. चुनाव को लेकर प्रभारी अपर समाहर्ता सह डीडीसी सतीश कुमार शर्मा को राज निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाची पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में सुबह 10 बजे तक सभी पार्षदों को प्रवेश दिलाया जायेगा और 10:30 से शपथ ग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी.
शपथ ग्रहण के पश्चात अध्यक्ष का चुनाव और उसके बाद उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement