सफलता. सिलिंडर बम के साथ नौ नक्सली गिरफ्तार, असरखो जंगल में हुए थे जमा
Advertisement
पुलिस को उड़ाने की बन रही थी योजना
सफलता. सिलिंडर बम के साथ नौ नक्सली गिरफ्तार, असरखो जंगल में हुए थे जमा चरकापत्थर क्षेत्र के नैनीपत्थर जंगल से सुरक्षाबलों ने कई सिलिंडर बम व केन बम के साथ आधे दर्जन नक्सली को गिरफ्तार किया. नक्सली सिलिंडर बम का इस्तेमाल कर सीरियल ब्लास्ट करने की योजना पर काम कर रहे थे. जमुई : पुलिस […]
चरकापत्थर क्षेत्र के नैनीपत्थर जंगल से सुरक्षाबलों ने कई सिलिंडर बम व केन बम के साथ आधे दर्जन नक्सली को गिरफ्तार किया. नक्सली सिलिंडर बम का इस्तेमाल कर सीरियल ब्लास्ट करने की योजना पर काम कर रहे थे.
जमुई : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 3/4 जून की रात्रि के लगभग 2 बजे चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैनीपत्थर असरखो जंगल से नक्सली रामदेव कोड़ा, गोपाल भुल्ला, मदन भुल्ला, सुनिल मरांडी, श्याम सोरेन, झाकी मुर्मु, सोनम हासदा, कारु राय तथा अर्जुन कोड़ा को 12 पीस पाइप बम, एक पीस केन बम तथा 70 मीटर बिजली तार और चार बैट्री के साथ गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली सुरंग यादव और सिद्धु कोड़ा अपने अपने दस्ता के साथ चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैनीपत्थर असरखो जंगल में एकत्र हुआ है. इसके पश्चात एक छापामारी टीम का गठन किया गया, जिसमें सीआरपीएफ 215 के कमांडेंट अमरेंद्र कुमार, एएसपी अभियान डीएन पांडेय, 215 बटालियन के उप कमांडेंट राधेश्याम मीणा, एसएसबी के उप कमांडेंट संतोष कुमार समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया.
पुलिस को जंगल में देख कर ये लोग भागने लगे लेकिन पुलिस ने इन्हे खदेड़ कर पकड़ लिया.सभी पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि हमलोग नक्सली सुरंग यादव और सिद्धु कोड़ा दस्ता के सदस्य हैं और हमलोग पुलिस को घेर कर विस्फोटक बम से उड़ा कर मारने की योजना बना रहे थे.इन सबों के खिलाफ चरकापत्थर थाना में कई मामला दर्ज है.मौके पर दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement