26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Railways: छठ से वापस जाने के लिए नहीं मिल रही टिकट, 12 से 14 घंटा लाइन खड़े रह रहे यात्री

Indian Railways: छठ से वापस जाने के लिए लोगों को टिकट नहीं मिल रही है. दूसरे राज्य को ट्रेन से लौटने वाले यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. ऐसे में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. करीब 12 से 14 घंटा लाइन में लगने के बाद भी रेलवे के काउंटर से उन्हें टिकट नहीं मिल रहा है.

Indian Railways: छठ से वापस जाने के लिए लोगों को टिकट नहीं मिल रही है. दूसरे राज्य को ट्रेन से लौटने वाले यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. ऐसे में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. यात्री तत्काल टिकट की ओर रुझान कर रहे हैं. करीब 12 से 14 घंटा लाइन में लगने के बाद भी रेलवे के काउंटर से उन्हें टिकट नहीं मिल रहा है. इससे फायदा बिचौलिया खूब उठा रहे हैं. एक टिकट पर पांच सौ से 15 सौ रुपये तक यात्रियों से वसूल रहे हैं. बिचौलियों को रुपये देने के बाद भी कई लोगों को यात्रा की तारीख बदलने भी पड़ रहे हैं. सुबह 10 बजे काउंटर खुलने के बाद इक्का-दुक्का लोगों को ही टिकट मिल पा रहा है. अन्य को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. दूसरे या तीसरे यात्रियों को टिकट मिलने के बाद अन्य को काउंटर तक पहुंचते-पहुंचते वेटिंग हो जा रहा है. मोतीपुर महाना के अवधेश राय ने बताया कि रात आठ बजे से ही कुछ लोग लाइन में लगे. वहीं कुछ लोग अपना नाम पिलर पर सटे एक सफेद कागज पर लिखकर घर चले गये. सुबह में फिर आकर लाइन में खड़े हो गये. वहीं कुछ पीआरएस काउंटर परिसर के बाहर ही सो भी गये थे.

स्लीपर के लिए सात व एसी के लिए 15 सौ प्रति टिकट

वहीं ट्रेवल एजेंट छठ की छुट्टी के बाद तत्काल टिकट काट कर मालामाल हो रहे हैं. स्लीपर सात सौ और एसी टिकट पर 15 सौ रुपये ले रहे हैं. हालांकि आरपीएफ द्वारा इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. मुजफ्फरपुर आरपीएफ द्वारा अभी तक कई ट्रेवल एजेंसी पर छापेमारी कर लाखों रुपये के टिकट बरामद कर आधा दर्जन से अधिक टिकट दलालों को गिरफ्तार किया जा चुका है. नारायणपुर अनंत आरपीएफ द्वारा भी अभी तक सात टिकट दलालों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पकड़े गये थे 58 टिकट बिचौलिये

छठ के पहले पूर्व मध्य रेल में टिकट बिचौलियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में 58 बिचौलिये पकड़े गये. बावजूद यह खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बताया जाता है कि वर्तमान में आरपीएफ जवान मामले को लेकर शिथिल हो गये हैं. वे सिर्फ भीड़ को सुरक्षित ट्रेन पर चढ़ाने में जुटे हैं. उनका कहना है कि यहां पदाधिकारी और जवानों की भी कमी है.

चौथे दिन मिला अमृतसर के लिए टिकट

कांटी गोछी छपरा निवासी अखिलेश चौधरी ने बताया कि वह पिछले चार दिनों से रात को आठ बजे से ही रिजर्वेशन काउंटर पर लाइन लग जाते थे. शुक्रवार को उनका स्थान एक नंबर पर था और टिकट भी मिल गया. इस तरह मोतीपुर बरियारपुर के मंजय राय बताया कि वह दो दिनों से तत्काल टिकट के लिए लाइन में लग रहा है. लेकिन टिकट वेटिंग हो जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें