हाजीपुर. रविवार की सुबह एक बार फिर से गांधी सेतु पर भीषण जाम लग गया. गांधी सेतु के पूर्वी-पश्चिमी दोनों लेने के जाम होने की वजह से न सिर्फ हाजीपुर से पटना जाने वाले यात्रियों को घंटों फजीहत झेलनी पड़ी, बल्कि पटना से हाजीपुर आने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई.
मालूम हो कि गांधी सेतु पर पिछले छह महीने से जाम की समस्या ने गंभीर रूप ले रखा है. शाम ढलते ही पटना जाने वाले मार्ग पर भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. यह स्थिति कई बार अगले दिन सुबह तक या फिर दोपहर बाद तक बनी रहती है. इसकी वजह से पटना से हाजीपुर वाले लेन पर भी जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. गांधी सेतु पर रोज-रोज लगने वाले जाम का कारण पटना में कई परियोजनाओं पर चल रहे कार्य को बताया जा रहा है.गलत लेन में ड्राइविंग से भी लग रहा जाम
हाजीपुर-पटना मार्ग या फिर गांधी के सेतु के किसी एक लेन पर जाम की समस्या उत्पन्न होने पर वाहन चालक गलत लेन में अपनी गाड़ी घुसा देते हैं. गलत लेन में गाड़ी घुसा देने और ओवरटेकिंग की वजह से जाम की समस्या धीरे-धीरे गंभीर हो जाती है. वहीं गांधी सेतु के जाम होने की स्थिति में बड़ी गाड़ियां भी स्टेशन रोड से गांधी चौक, कौनहारा बाइपास से होकर गुजरने लगती है. इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा जाती है.बेबस दिख रही पुलिस
जाम से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन पिछले एक महीने से कवायद कर रहा है. कई बार सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर माइक्रो प्लान बनाया गया. विभिन्न प्वाइंटों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी. लेकिन इन सबके बावजूद ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को राहत नहीं मिली. अब तो ऐसा लगता है कि रोजाना लगने वाले जाम के आगे पुलिस प्रशासन भी हार मान चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है