22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर ग्रिड में आयी गड़बड़ी से पांच घंटे ठप रही शहर की बिजली आपूर्ति

संडे को भी बिजली की कटौती से लोग परेशान रहे. पिछले तीन दिनों से शहरवासियों को बिजली रूला रही है. ग्रामीण इलाके में तो 14 से 18 घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है. बिजली की कटौती से लोगों में तनाव की स्थिति पैदा हो जा रही है.

गोपालगंज. संडे को भी बिजली की कटौती से लोग परेशान रहे. पिछले तीन दिनों से शहरवासियों को बिजली रूला रही है. ग्रामीण इलाके में तो 14 से 18 घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है. बिजली की कटौती से लोगों में तनाव की स्थिति पैदा हो जा रही है. शहर में पावर ग्रिड में आयी तकनीकी गड़बड़ी के कारण दोपहर एक बजे से तीन बजे तो चार बजे से पांच बजे तक, 5:30 से 6:10 बजे तक बिजली गायब रही. बिजली के कटने से पंखा, कूलर, एसी के बंद होने पर लोगों की बेचैनी बढ़ जा रही. सर्वाधिक परेशानी पंचदेवरी में है. पिछले तीन दिनों से पंचदेवरी की आपूर्ति बंद है. पुरवा हवा का बहाना बनाकर पावर सप्लाइ को बंद कर दिया गया. नतीजा है कि लोग मोबाइल को चार्ज कराने के लिए भी जेनेरेटर के पास जा रहे. उसी प्रकार कुचायकोट, मांझा, बरौली, सिधवलिया, बैकुंठपुर, हथुआ, मीरगंज, उचकागांव, कटेया व भोरे में भी बिजली के कारण लोग परेशान हैं. वैसे परिवार जहां मासूम बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिला हैं, वहां सर्वाधिक कठिनाई बिजली के कटने से हो रही है. आपूर्ति ठप रहने के कारण खेताें की सिंचाई भी नहीं हो पा रही है. उधर, कार्यपालक अभियंता मो इकबाल अंजुम ने बताया कि शहर को सप्लाइ 24 घंटा बनी रहे, इसके लिए अलर्ट मोड में काम हो रहा. ग्रामीण इलाके में हवा के तेज होने से फाॅल्ट हो रहा. फाॅल्ट को दुरुस्त कर आपूर्ति को सुचारू किया जा रहा है.

मांझा संवाददाता के अनुसार

प्रखंड के मांझा किला के पास बिजली विभाग द्वारा लगाया गया टांसफार्मर पिछले एक साल से जला हुआ है. जले हुए ट्रांसफार्मर को अभी तक नहीं बदला गया है. इसको लेकर कर्णपुरा गांव के बिजली उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन कर जल्द टांसफाॅर्मर को बदलने की मांग की है. बता दें कि बिजली विभाग द्वारा पिछले एक साल पूर्व मांझा राज का किला के पास 63 केवीएस का टांसफाॅर्मर लगाया था. जहां से कर्णपुरा गांव के वार्ड नंबर एक, दो एवं तीन के लगभग 55 उपभोक्ताओं के घरों में बिजली आपूर्ति होती थी. लगाने के कुछ दिनों बाद ट्रांसफार्मर जल गया. जिसके बाद विभाग ने टांसफार्मर को नहीं बदला तथा इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को तत्काल बिजली आपूर्ति के लिए कर्णपुरा, वृटिटोला मोड़ के पास लगे टांसफॉर्मर से जोड़ दिया, जो पहले से ही उस टांसफाॅर्मर पर काफी लोड है. इसी टांसफाॅर्मर से मांझा पूर्वी पंचायत के सुदा साह के टोला एवं कर्णपुरा गांव के अधिकांश गांव के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होती है. परंतु काफी लोड पड़ने के कारण इस टांसफार्मर में आये दिन फॉल्ट की समस्या से उपभोक्ता काफी परेशान रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें