Advertisement
शराब माफिया के आवास को प्रशासन ने किया सील
संपत्ति को अटैच कर अब नीलामी की तैयारी में जुटा प्रशासन भारी मात्रा में छापेमारी के दौरान मिली थी विदेशी शराब गोपालगंज : शराब माफिया के आवास को पुलिस ने मंगलवार की शाम सील कर दिया. नये उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत पुलिस ने मकान को सील कर दिया है. संपत्ति को सील करते हुए […]
संपत्ति को अटैच कर अब नीलामी की तैयारी में जुटा प्रशासन
भारी मात्रा में छापेमारी के दौरान मिली थी विदेशी शराब
गोपालगंज : शराब माफिया के आवास को पुलिस ने मंगलवार की शाम सील कर दिया. नये उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत पुलिस ने मकान को सील कर दिया है. संपत्ति को सील करते हुए समाहर्ता के कोर्ट में पुलिस कार्रवाई के लिए प्रस्ताव दाखिल करेगी. इस संपत्ति को नियमानुसार नीलाम किया जाना है. ध्यान रहे कि गत 10 अप्रैल को मुखबिरों से मिली सूचना पर पुलिस कप्तान रवि रंजन कुमार ने नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बालेश्वर राय के साथ नगर थाना क्षेत्र के छपिया में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर कारोबारी संजय राय भागने में सफल रहा, जबकि पुलिस ने उसके घर से भारी मात्रा में शराब जब्त की थी.
देर रात हुई छापेमारी में पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले. इस मामले में नगर थाना कांड संख्या 133/17 दर्ज कर संजय राम तथा उसकी पत्नी शिक्षिका को नामजद आरोपित बनाया गया. इस मामले में पुलिस संजय राम तथा उसकी पत्नी को गिरफ्तार नहीं कर सकी. गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी करती रही.
इस बीच पुलिस नये उत्पाद अधिनियम के तहत संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई करते हुए अब नीलामी की तैयारी में जुटी है. मंगलवार को इंस्पेक्टर बालेश्वर राय के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने मकान को सील करते हुए आसपास के लोगों से अपील की कि कोई भी शराब बेचते या पीते हुए दिखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement