दुस्साहस. पुलिस से शिकायत करने पर आरोपितों ने किया दुबारा मारने का प्रयास
Advertisement
तेजाब पीड़िता पर फिर हमला दो धराये, दहशत में परिवार
दुस्साहस. पुलिस से शिकायत करने पर आरोपितों ने किया दुबारा मारने का प्रयास कुचायकोट के चकहसना गांव में तेजाब पीड़िता के घर पहुंचते ही आरोपितों ने उस पर दुबारा हमला कर मारने का प्रयास किया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के बाद पूरा परिवार दहशत में है. […]
कुचायकोट के चकहसना गांव में तेजाब पीड़िता के घर पहुंचते ही आरोपितों ने उस पर दुबारा हमला कर मारने का प्रयास किया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के बाद पूरा परिवार दहशत में है.
गोपालगंज : कुचायकोट थाने के चकहसना गांव में तेजाब पीड़िता पर रविवार की रात दुबारा हमला हुआ. पीड़ित महिला थाने में शिकायत करने के बाद घर पहुंची थी, तभी आरोपितों ने जान से मारने का प्रयास किया. इस दौरान आरोपितों ने दवा और पिलाये गये तेजाब की बोतल भी छीन कर फेंक दी. पीड़िता ने हमला करने के बाद घर से आभूषण लूटपाट करने का आरोप लगाया है.
इधर, पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर चकहसना में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने दो आरोपितों को घर से गिरफ्तार कर लिया. दोनों गिरफ्तार आरोपित पीड़ित महिला का भतीजा नीतीन पंडित व राहुल पंडित बताये गये हैं. सोमवार की सुबह घटना के बाद पीड़ित महिला अपनी सास के साथ थाना पहुंची, जहां उसने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगायी. उधर, पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
बता दें कि चकहसना गांव में फुलभावती देवी को घर में घुसे भैंसुर व अन्य पड़ोसियों ने हत्या का प्रयास किया था. तेजाब पिलाने के बाद घर में फंदे पर लटका कर मारने का प्रयास किया गया था. इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध पीड़िता ने रविवार को थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. वारदात के बाद जांच करने पहुंची पुलिस को पीड़ित महिला के घर से तेजाब की बोतल नहीं मिली.
आरोपितों के घर पर छापेमारी के दौरान भी पुलिस को तेजाब नहीं मिला. पुलिस ने किसी तरह का केमिकल पिलाने की बात कहते हुए जांच शुरू की है. उधर, पीड़ित परिजनों ने दुबारा हमला करने के बाद तेजाब की बोतल व दवा छीन कर फेंकने का आरोपितों पर आरोप लगाया है.
बच्चों को भी मारने की दी धमकी
वारदात के बाद सोमवार को पीड़ित परिवार दहशत में थी. बच्चों को लेकर घर पर मौजूद ससुर इंद्रासन गोंड ने बताया कि पूरा परिवार दहशत में है. बच्चों की हत्या की धमकी दी गयी है. घटना के दिन बथान में ससुर व सास बच्चों को लेकर सो रहे थे. इंद्रासन ने कहा कि आरोपितों ने बहू की हत्या के बाद सास-ससुर व मेरे बेटे पर दहेज हत्या का केस करा कर जेल भेजवाने का षड्यंत्र रची थी. लेकिन, तत्काल इलाज कराने से वह जीवित बच गयी. पुलिस से परिजनों ने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है.
कुचायकोट के चकहसना गांव में वारदात
जांच कर पुलिस कर रही कार्रवाई : एसडीपीओ
कुचायकोट पहुंचे सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. शेष आरोपित भी जल्द गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement