22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थावे में प्रभार को लेकर सीओ व सीडीपीओ में झड़प

थावे : गोपालगंज सदर ब्लॉक का प्रभार लेने को लेकर थावे के सीओ और सीडीपीओ के बीच झड़प हो गयी. झड़प के दौरान कार्यालय में दोनों अधिकारी आपस में मारपीट पर उतारू हो गये. दोनों तरफ से धमकी दी जाने लगी. मामले में दोनों तरफ से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की […]

थावे : गोपालगंज सदर ब्लॉक का प्रभार लेने को लेकर थावे के सीओ और सीडीपीओ के बीच झड़प हो गयी. झड़प के दौरान कार्यालय में दोनों अधिकारी आपस में मारपीट पर उतारू हो गये. दोनों तरफ से धमकी दी जाने लगी. मामले में दोनों तरफ से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गोपालगंज सदर ब्लॉक में सीडीपीओ का प्रभार थावे के सीओ अनिल भूषण को था. इस बीच विभाग के आदेश के बाद डीएम राहुल कुमार ने थावे की सीडीपीओ नूतन कुमारी को गोपालगंज सदर का प्रभार लेने का आदेश दिया. इसके बाद 20 अप्रैल की शाम तीन बजे सीडीपीओ प्रभार लेने सीओ के कार्यालय में पहुंचीं. जहां प्रपत्र 202 पर प्रभार लेने के लिए सीओ के द्वारा दबाव बनाया जाने लगा. जबकि सीडीपीओ का कहना था कि कागजात दुरुस्त नहीं है.

कैश बुक अपडेट नहीं है. कागजात ठीक नहीं होने के कारण दोनों अधिकारी आपस में उलझ गये. सीडीपीओ का आरोप है कि प्रभार रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं करने के कारण सीडीपीओ स्वयं द्वारा भरी प्रभार रिपोर्ट सीओ के सामने से लेने लगीं. रिपोर्ट वापस लेने के क्रम में सीओ ने सीडीपीओ का हाथ पकड़ कर धक्का देते हुए रिपोर्ट फाड़ दी और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया. जबकि सीओ अनिल भूषण ने भी थावे थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कहस कि संपूर्ण प्रभार लेने को कहा गया, तो सीडीपीओ बिना कहे मोबाइल पर नंबर डायल करते बाहर चली गयीं और कुछ ही समय बाद आयीं और बिना कुछ कहे कॉलर पकड़ कर धक्का दे दिया तथा अपशब्द का प्रयोग करते हुए हाथ चलाया.साथ ही प्रपत्र 202 और अन्य कागजात छीन कर फाड़ दिये.

मना करने पर फंसाने की बात और अप्रिय घटना की धमकी देते हुए निकल गयीं. दोनों तरफ से कांड दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें