गोपालगंज : छात्र-छात्राएं अच्छी तालीम हासिल करें, तभी स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकेगा. पढ़ लिख कर खुशहाल रहे.
यह बात स्वर्गीय गुलाम सरवर की पत्नी ने एमएम उर्दू हाइ स्कूल तुरकाहां गोपालगंज में शेरे बिहार गुलाम सरवर मेमोरियल हॉल के उद्घाटन के दौरान कहीं. उन्होंने समाज से बेटे व बेटियों में भेदभाव को दूर करने की अपील की.
नेता, विरोधी दल, बिहार विधान परिषद ,गुलाम गौस के ऐच्छिक मद से बने हॉल का उद्घाटन किया गया. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक नेयाज अहमद ने की. इस मौके पर गुलाम गौस ने कहा कि मुङो यह विद्यालय तथा छात्र-छात्रओं को देख कर प्रसन्नता हो रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पठन- पाठन में बेटे व बेटियों की पढ़ाई में अंतर नहीं किया जाय . अगर एक बेटी पढ़ती है तो वह पूरे समाज को शिक्षित बनाती है.
उन्होंने कहा कि बेटियां पढ़ेगी तभी यह कौम तरक्की करेगा. मेरी अपील है कि छात्र-छात्राएं पुरजोर पढ़ाई करें तथा लगनेवाले गलत आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दें .बेटियां नहीं पढ़ेगी तो मुसलिम समाज पिछड़ता जायेगा.
मुख्य अतिथि एडवोकेट अली इमाम, प्रधानाध्यापक श्री अहमद आदि ने भी अपने अपने विचार रखे .मौके पर विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्रा आदि उपस्थित थे.