पंचदेवरी : सांसद जनक राम ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने के बाद कहा कि कानून हत्यारों को सजा जरूर दिलायेगा. सांसद को देखते ही परिजन फकक कर रोने लगे. मृतक के बड़े भाई नेसार सांसद को दुखड़ा सुनाने लगे. उनका कहना था कि मुमताज को किसी से कोई विवाद नहीं था. वह सामाजिक आदमी था. हर किसी के सुख-दुख में उसकी सहभागिता रहती थी. उसे केवल अपने कारोबार से मतलब रहता था. परिजनों एवं ग्रामीणों ने सांसद से उचित न्याय दिलाने की मांग की.
सांसद ने परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया तथा कटेया के थानाध्यक्ष धनंजय कुमार एवं मीरगंज के इंस्पेक्टर रामसेवक यादव से घटना से संबंधित जानकारी ली. सांसद जनक राम ने कहा कि केवल गोपालगंज ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में अपराध चरम सीमा पर है. राज्य सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.