17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला पुलिसकर्मी के साथ की गयी धक्का-मुक्की

दुस्साहस. मेडिकल जांच कराने पहुंची युवती के परिजन भिड़े गोपालगंज : सदर अस्पताल में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब मेडिकल जांच कराने पहुंची युवती और आरोपित के परिजन आपस में भिड़ गये. युवती का बयान बदलवाने के लिए मारपीट की नौबत आ गयी. हालांकि मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने मामले को शांत करा […]

दुस्साहस. मेडिकल जांच कराने पहुंची युवती के परिजन भिड़े

गोपालगंज : सदर अस्पताल में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब मेडिकल जांच कराने पहुंची युवती और आरोपित के परिजन आपस में भिड़ गये. युवती का बयान बदलवाने के लिए मारपीट की नौबत आ गयी. हालांकि मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने मामले को शांत करा दिया. दरअसल हथुआ थाने के बरी इशर गांव की युवती का अपहरण 20 अगस्त, 2016 को कर लिया गया था. इस मामले को लेकर अपहृता के पिता ने हथुआ थाने में मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र के पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लकड़ी को लेकर आरोपित बुधवार को न्यायालय में बयान कराने के लिए पहुंचे थे. इसकी सूचना हथुआ पुलिस को लगी.
पुलिस ने कोर्ट में प्रवेश करने से पहले युवती को बरामद कर लिया. पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में पहुंची, जहां मोतिहारी के आरोपितों के परिजन और युवती के परिजनों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी. युवती को लेकर पहुंची महिला पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराने की कोशिश की, तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गयी. हालांकि बाद में अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने पहुंच कर मामले को शांत करा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें