गोपालगंज : जादोपुर में बुधवार को मछली का पैसा मांगने पर थानेदार ने मछुआरे को थाने में लाकर बेरहमी से पीटा. पिटाई से मछुआरे का पैर टूट गया. उसके हाथ और कंधे पर भी गंभीर चोटें आयी हैं. इससे आक्रोशित लोगों ने थाने के गेट पर पहुंच कर चौराहे को जाम कर दिया तथा आगजनी कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
स्थिति बिगड़ने लगी तो ग्रामीण इंस्पेक्टर नीगम कुमार वर्मा, नगर थाना इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, थावे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया तो देर शाम लोग शांत हुए. जादोपुर थाना क्षेत्र के बगहा गांव के रामप्रीत साह (55 वर्ष) बुधवार की सुबह आठ बजे जादोपुर चौराहे पर मछली बेचने के लिए पहुंचा. थोड़ी देर बाद थानाध्यक्ष राकेश मोहन एक सिपाही के साथ आये और पांच किलो मछली तौलवायी. आरोप है कि रामप्रीत ने थानेदार से 750 रुपये मछली की कीमत