22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछुआरे ने मांगा पैसा, तो थानेदार ने पीटा

गोपालगंज : जादोपुर में बुधवार को मछली का पैसा मांगने पर थानेदार ने मछुआरे को थाने में लाकर बेरहमी से पीटा. पिटाई से मछुआरे का पैर टूट गया. उसके हाथ और कंधे पर भी गंभीर चोटें आयी हैं. इससे आक्रोशित लोगों ने थाने के गेट पर पहुंच कर चौराहे को जाम कर दिया तथा आगजनी […]

गोपालगंज : जादोपुर में बुधवार को मछली का पैसा मांगने पर थानेदार ने मछुआरे को थाने में लाकर बेरहमी से पीटा. पिटाई से मछुआरे का पैर टूट गया. उसके हाथ और कंधे पर भी गंभीर चोटें आयी हैं. इससे आक्रोशित लोगों ने थाने के गेट पर पहुंच कर चौराहे को जाम कर दिया तथा आगजनी कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

स्थिति बिगड़ने लगी तो ग्रामीण इंस्पेक्टर नीगम कुमार वर्मा, नगर थाना इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, थावे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया तो देर शाम लोग शांत हुए. जादोपुर थाना क्षेत्र के बगहा गांव के रामप्रीत साह (55 वर्ष) बुधवार की सुबह आठ बजे जादोपुर चौराहे पर मछली बेचने के लिए पहुंचा. थोड़ी देर बाद थानाध्यक्ष राकेश मोहन एक सिपाही के साथ आये और पांच किलो मछली तौलवायी. आरोप है कि रामप्रीत ने थानेदार से 750 रुपये मछली की कीमत

फूटा आक्रोश : पेज 03
मछुआरे ने मांगा पैसा, तो…
मांगी, तो उसे थाने में चल कर पैसा लेने को कहा गया. मछुआरे ने थाना जाकर मछली काटने से इनकार किया, तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए गिरफ्तार कर थाने में लाया गया. मछुआरे ने आरोप लगाया कि उससे 95 सौ रुपये भी छीन लिये गये तथा थानेदार ने पिटाई की. घायल मछुआरे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना की खबर मिलने पर शाम तीन बजे लोग अस्पताल से घायल को लेकर थाना पहुंचे और गेट पर परिजनों के साथ हंगामा शुरू कर दिया. थानाध्यक्ष पहले मामले को दबाने में जुट गये. जब लोगों का आक्रोश फूट पड़ा, तो वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, पुलिस इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने लोगों के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि साइकिल से गिरने के कारण चोट आयी है. लोग दुर्भावना से ग्रसित होकर हंगामा कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें