थावे : थावे जंकशन पर पाटलिपुत्र जा रही सवारी गाड़ी में रेल पुलिस ने छापेमारी कर चार किलो चरस बरामद की है. तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. बरामद चरस की कीमत 14 लाख रुपये आंकी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोरखपुर से पाटलिपुत्र जानेवाली सवारी गाड़ी 55008 जैसे ही थावे रेलवे स्टेशन पर पहुंची कि थावे जीआरपी के प्रभारी अरुण देव राय के नेतृत्व में पुलिस कांस्टेबल नरेंद्र कुमार,धर्मेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार की टीम ने बोगी में छापेमारी की.
इस दौरान पुलिस की नजर काले रंग के एक बैग पर पड़ी. पुलिस ने बैग को लावारिस मान कर जब खोल कर जांच की, तो चरस के चार पैकेट बरामद किये गये. चरस की बरामदगी से ट्रेन में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. रेल पुलिस का मानना है कि चरस नेपाल से कप्तानगंज के रास्ते पटना ले जायी जा रही थी.