जिप अध्यक्ष ने विजेता टीम को दिया शील्ड
Advertisement
मोतिहारी ने देवरिया को हरा कप पर जमाया कब्जा
जिप अध्यक्ष ने विजेता टीम को दिया शील्ड हथुआ : बरवां खेल मैदान में आयोजित डाॅ राजेंद्र प्रसाद आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रविवार को मोतिहारी की टीम ने ओवर ऑल प्रदर्शन करते हुए यूपी की देवरिया टीम को 50 रनों से हरा दिया. देव कृपा ग्रीन सिटी पटना के बैनर तले सम्राट […]
हथुआ : बरवां खेल मैदान में आयोजित डाॅ राजेंद्र प्रसाद आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रविवार को मोतिहारी की टीम ने ओवर ऑल प्रदर्शन करते हुए यूपी की देवरिया टीम को 50 रनों से हरा दिया. देव कृपा ग्रीन सिटी पटना के बैनर तले सम्राट क्रिकेट क्लब मीरगंज द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में मोतिहारी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 152 रन बनाये. अरफान गनी ने 38 गेंदों पर 77 रन बनाये. जवाब में देवरिया की टीम 14वें ओवर मेंं 102 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. मैच में 77 रन बनानेवाले व एक विकेट लेनेवाले अरफान गनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
मुख्य अतिथि जिला पर्षद अध्यक्ष मुकेश पांडेय ने देव कृपा ग्रीन सिटी पटना के एमडी ओमप्रकाश झा, डाॅ जीके श्रीवास्तव व सांईं सेवा संस्थान के अध्यक्ष सरोज कुमार रिंकू के साथ विजेता व उपविजेता सहित पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया. मैन ऑफ द टूर्नामेंट तथा सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन व सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर अंकुर लखमानी देवरिया को चुना गया, जबकि मोतिहारी के फैसल गनी को बेस्ट बॉलर व गौरव को बेस्ट फिल्डर चुना गया. मौके पर उपप्रमुख विजय सिंह, सेंटफ्रांसिस स्कूल समूह के डायरेक्टर बीएन राय, कमलेश्वर ओझा, दयाशंकर पांडेय, कौशल किशोर शर्मा आदि थे. व्यवस्था में संयोजक रिजवानुल हक रिंकू के नेतृत्व में रमेश कुमार, रीतेश कुमार, मेराज, दयाशंकर, बाबुद्दीन, मिंटू, दीपक, रामायण, जुनैद, आरिफ, मोहित, मुन्ना, रंजन, बड़ेलाल, उजित, मुकेश आदि थे. एंपायर के रूप में शशिकांत शर्मा व रवि प्रकाश, कमेंटेटर के रूप में जुल्फिकार अली भुट्टो तथा स्कोरर के रूप में विनायक ने अपना योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement