गोपालगंज : विवादित ढांचा तोड़ने की 24वीं ब़रसी पर लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ माले ने संकल्प मार्च निकाला. मौन जुलूस मौनिया चौक पोस्ट ऑफिस मोड़, आंबेडकर चौक, घोष मोड़ होते हुए मौनिया चौक पर आया. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि विवादित ढांचा तोड़नेवाले लोग हिंदुस्तान के भीतर रहनेवाले दलित गरीबों पर पूरे देश के भीतर व पत्रकार, और बुद्धिजीवियों पर हमला कर रहे हैं.
जनता का रुपया कितना निकालना है, और कितना रखना है यह जनता का अधिकार है, मगर इस अधिकार पर भी हमला किया जा रहा है. मोदी सरकार और ये लोग लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला कर रहे हैं. देश पर धीरे -धीरे तानाशाही सरकार को हटाने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है.
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य विद्या सिंह ने कहा कि मोदी सरकार नोटबंदी करके पूरे जनजीवन और अव्यवस्था को ठप कर दिया है. माले 21, 22 व 23 दिसंबर को पूरे राज्य के प्रत्येक प्रखंड पर पोल-खोल हल्ला बोल प्रदर्शन करेगा. मोदी सरकार और नीतीश सरकार के चेहरा का भंडाफोड़ करेगा. सभा को माले नेता सुबाष सिंह, जितेंद्र पासवान, विजय सिंह, रामनरेश राम, आलम खां, आजाद शत्रु ,सुबाष पटेल, लाल बहादुर कुशवाहा आदि मौजूद थे. वहीं दूसरी तरफ वाम मोरचा द्वारा विवादित ढांचा तोड़ने व
संप्रदायवाद तथा आतंकवाद के खिलाफ शहर के प्रमुख मार्गों पर प्रदर्शन किया गया. मौनिया चौक पर आम सभा की गयी. मुन्ना प्रसाद, यासिन अंसारी, शिव नारायण बारी, सच्चिदानंद ठाकुर, मैनेजर मांझी, रघुनाथ सिंह, मैनेजर सिंह, राघव मिश्र, कृष्ण बिहारी यादव ,विजय कुमार शाही, नरुल हसन, मोहन डेविड, सुभाष शर्मा आदि मौजूद थे.