बैरिकेडिंग, लगाये गये गोताखोर
Advertisement
डुमरिया में निरीक्षण करते अधिकारी.
बैरिकेडिंग, लगाये गये गोताखोर सिधवलिया : प्रखंड के डुमरिया स्थित नारायणी के तट पर सोमवार की अहले सुबह से भक्त एवं श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगायेंगे. श्रद्धालुओं के इंतजार में कार्तिक पूर्णिमा पर लगनेवाला डुमरिया मेला जहां सज-धज कर तैयार है, वहीं स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ नारायणी के तट पर उमड़ने लगी है. […]
सिधवलिया : प्रखंड के डुमरिया स्थित नारायणी के तट पर सोमवार की अहले सुबह से भक्त एवं श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगायेंगे. श्रद्धालुओं के इंतजार में कार्तिक पूर्णिमा पर लगनेवाला डुमरिया मेला जहां सज-धज कर तैयार है, वहीं स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ नारायणी के तट पर उमड़ने लगी है.
यहां गोपालगंज, सीवान, छपरा के कुछ प्रखंड और चंपारण से श्रद्धालु पहुंचते हैं. मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रविवार को एसडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ अरविंद प्रताप शाही ने सुरक्षा एवं व्यवस्था का जायजा लिया. सुरक्षा की दृष्टि से घाट के पास जहां बैरिकेडिंग की गयी है, वहीं दो नाव और स्थानीय गोताखोरों के साथ एनडीआरएफ की टीम की तैनाती की गयी है. एसडीओ ने कहा कि मेले के अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से महिला एवं पुरुष पुलिस के जवान तथा अधिकारी जहां तैनात रहेंगे, वहीं चिकित्सा शिविर भी लगाया जायेगा. अधिकारी ने लाइट, सुरक्षा संबंधी सारी तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement