. गौरव यात्रा से हुआ स्थापना दिवस समारोह का आगाज
Advertisement
दिया गया स्वच्छता का संदेश
. गौरव यात्रा से हुआ स्थापना दिवस समारोह का आगाज थावे में दो पंचायत हुए खुले में शौचमुक्त घोषित थावे : अस्वच्छता के विरुद्ध आप एकजुटता दिखाएं और अस्वच्छता को दूर भगाएं. खुले में शौच एक बीमारी है. क्या आप बीमारी से दूर रहना नहीं चाहते? अगर ऐसा चाहते हैं तो आज आइये संकल्प लेते […]
थावे में दो पंचायत हुए खुले में शौचमुक्त घोषित
थावे : अस्वच्छता के विरुद्ध आप एकजुटता दिखाएं और अस्वच्छता को दूर भगाएं. खुले में शौच एक बीमारी है. क्या आप बीमारी से दूर रहना नहीं चाहते? अगर ऐसा चाहते हैं तो आज आइये संकल्प लेते हैं कि घर-घर में शौचालय बनवायेंगे और खुले में शौच प्रथा को दूर भगा कर स्वच्छ थावे बनायेंगे. गांधी जयंती और गोपालगंज जिला स्थापना दिवस पर लोगों के बीच यह संदेश था डीएम राहुल कुमार का. गोपालगंज आंबेडकर भवन से चली गौरव यात्रा जब थावे पहुंची, तो बस स्टैंड के पास छात्र-छात्राएं और अधिकारियों के साथ थावे के कुल अवाम ने इसका स्वागत किया.
थावे पहुंचने के बाद डीएम और अधिकारियों ने विदेशी टोला और जगमलवा पंचायत का निरीक्षण किया. तत्पश्चात समारोह स्थल पर पहुंचे. यहां कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर डीएम राहुल कुमार, विधायक मो नेमातुल्लाह, बीडीओ मीनू कुमारी, प्रमुख सोनाली कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. मौका था जिला स्थापना दिवस सह खुले में शौचमुक्त पंचायतों के सम्मान समारोह का. स्वागत गान के बाद डीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी टोला और जगमलवा पंचायत पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्ति हो गयी है. ऐसा पूरे जिले में होना चाहिए.
इसके लिए आप सभी की सहभागिता अनिवार्य है. विधायक मो नेमातुल्लाह ने कहा कि जिला स्थापना के 44वें वर्ष पर गौरव यात्रा के रूप में हम स्वच्छता का संदेश लेकर आये हैं. पास-पड़ोस की सफाई करते हुए आप घर-घर में शौचालय बनवाएं और स्वच्छ भारत अभियान को सफल करें. मौके पर एसडीओ मृत्युंजय कुमार, डीडीसी दयानंद मिश्र सहित कई अधिकारी और भारी तादाद में आम जनता उपस्थित थी.
सम्मानित किये गये विदेशी टोला और जगमलवा के मुखिया :
दो अक्तूबर को प्रखंड के विदेशी टोला और जगमलवा पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया. घर-घर में शौचालय बनवाने और स्वच्छता का दीप जलाने के लिए विदेशी टोला के मुखिया उमेश यादव और जगमलवा के मुखिया एजाजुल हक उर्फ लपेटु तथा दोनों पंचायतों के वार्ड सदस्यों को डीएम ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
स्वच्छता के िलए दिखाएं एकजुटता : डीएम
थावे में मुखिया को सम्मानित करते डीएम व खुले में शौचमुक्त पंचायत का उद्घाटन करते डीएम व अन्य.
…गा रहा गगन, स्वागतम् स्वागतम्
हंस रही कली, गा रहा गगन, स्वागतम, स्वागतम्,
स्वच्छता समारोह में छात्राओं की गूंजती आवाज यहां पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत कर रही थी. रविवार को गौरव यात्रा में पहुंचे डीएम राहुल कुमार का मुखीराम उच्च विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गान गाकर स्वागत किया. तत्पश्चात डीएम को शाल और बुके देकर बीडीओ मीनू कुमारी ने सम्मानित किया.
नवरात्र में करें रक्त महादान
थावे में आयोजित स्वच्छता समारोह कार्यक्रम में डीएम राहुल कुमार ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि नवरात्र में आप सभी आस्था और भक्ति में लगे हैं, दान उपादान कर रहे हैं. उधर समाहरणालय में रक्त दान शिविर लगा हुआ है. इस पर्व के अवसर पर आप रक्तदान कर नवरात्र का महादान करें. आपका रक्त कई लोगों की जिंदगी बचा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement