सासामुसा (गोपालगंज) : गंडक नदी के कटाव से घर उजड़ने से आहत एक युवक ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली. उसका शव घर के बाहर मिला. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद की है. घटना विशंभरपुर थाना क्षेत्र के कालामटिहनिया की हजाम टोली की है. मृतक इसी गांव का लक्ष्मण महतो (26 वर्ष) था. पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है. कालामटिहनिया में पिछले डेढ़ माह से गंडक नदी के पानी से कटाव हो रहा है. कटाव की वजह से ग्रामीण अपना घर छोड़ कर पलायन कर रहे हैं. लक्ष्मण महतो का परिवार भी एक सप्ताह
Advertisement
गंडक के कटाव से घर उजड़ा तो युवक ने मार ली गोली
सासामुसा (गोपालगंज) : गंडक नदी के कटाव से घर उजड़ने से आहत एक युवक ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली. उसका शव घर के बाहर मिला. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद की है. घटना विशंभरपुर थाना क्षेत्र के कालामटिहनिया की हजाम टोली की है. मृतक इसी गांव का लक्ष्मण महतो (26 वर्ष) […]
से अपने
गंडक के कटाव…
घर को तोड़ कीमती सामान को निकाल कर ऊंचे स्थल पर ले जा रहा था. मृतक के भाई अनिल महतो के मुताबिक, पत्नी रेखा देवी से घर उजाड़ने को लेकर अनबन हुआ. इसके बाद वह घर से सोमवार की रात में ही गायब हो गया. दूसरे दिन मंगलवार की सुबह घर के पास ही लक्ष्मण महतो का शव मिला.
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जांच के लिए पहुंचे थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कीचड़ से पिस्टल बरामद की. पुलिस ने आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद बताया है. घटना के डेढ़ माह पहले मृतक के भाई ने भी आत्महत्या कर ली थी. पुलिस के मुताबिक, लक्ष्मण महतो ने इसके पहले भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी.
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया.
पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल बरामद की
मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement