गोपालगंज : फर्जी नियोजन जांच को लेकर जिले की प्रखंड व पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों द्वारा डीपीओ स्थापना कार्यालय में जमा किये गये फोल्डरों को निगरानी की टीम को सुपूर्द कर दिया गया है.
इसकी जानकारी डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि 9381 फोल्डर निगरानी टीम के इंस्पेक्टर आशिफ हसन मेंहदी व दारोगा अरुण कुमार तिवारी को उपलब्ध कराये गये हैं. डीपीओ ने कहा कि शत-प्रतिशत फोल्डरों को निगरानी टीम को उपलब्ध करा दिया गया है. डीपीओ स्थापना ने कहा कि फोल्डरों में लगभग सात हजार की जांच शीघ्र ही कर लिये जाने की संभावना है. इनके प्रमाणपत्र बिहार माध्यमिक शिक्षा समिति से संबंद्ध बताये जा रहे हैं. बाकी राज्य से बाहर होने के कारण उनके प्रमाणपत्रों की जांच में देरी की संभावना व्यक्त की जा रही है.