गोपालगंज : दुर्गापूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से गुवाहाटी के बीच चल रही साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन छह फेरों में बढ़ाने का निर्णय लिया है. पीआरओ चंद्र प्रकाश चौहान के अनुसार 05609 गुवाहाटी-गोरखपुर साप्ताहिक विशेेेष गाड़ी सात, 14, 21, 28 अक्तूबर तथा चार एवं 11 नवंबर को गुवाहाटी से रात नौ बजे चल कर कामाख्या, ग्वालपारा टाउन, न्यू बोगाइगांव, दूसरे दिन कोकराझार, न्यू जलपाइगुड़ी, किशनगंज, बरसोई, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर,
सोनपुर स्टेशनों पर रुकती हुई छपरा से शाम 5.10 बजे, सीवान से 5.55 बजे, थावे से 6.35 बजे, तमकुही रोड से 7.12 बजे, पड़रौना से 7.45 बजे तथा कप्तानगंज से 8.25 बजे छूट कर गोरखपुर रात 9.35 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05610 गोरखपुर-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 8,15,22,29 अक्तूबर तथा पांच एवं 12 नवंबर को गोरखपुर से रात 11.30 बजे चल कर कप्तानगंज से रात 12.15 बजे, पड़रौना से 1.05 बजे, तमकुही रोड से1.38 बजे, थावे से 2.40 बजे, सीवान से 3.25 बजे, छपरा से 4.30 बजे छूट कर सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, बरसोई, किशनगंज, न्यू जलपाइगुड़ी, धूपगुड़ी, न्यू कूचविहार, न्यू अलीपुर द्वार, कोकराझार, न्यू बोगाइगांव, ग्वालपारा टाउन तथा कामाख्या स्टेशन पर रुकती हुई गुवाहाटी रात 11.55. बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 13, साधारण श्रेणी के 2, ऐसी थ्री टियर के 4 कोच लगाये जायेंगे.