डीएम ने बैठक के दौरान अधिकारियों को दिया निर्देश
Advertisement
अब बाढ़ से फसल क्षति का होगा आकलन
डीएम ने बैठक के दौरान अधिकारियों को दिया निर्देश बाढ़ग्रस्त इलाकों में भ्रमण करेंगी पशु चिकित्सकों की दल गोपालगंज : अब बाढ़ से फसल क्षति की नुकसान का आकलन कृषि विभाग के द्वारा किया जायेगा. डीएम राहुल कुमार के द्वारा जिले के सभी छह अंचलों में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की गयी. इस दौरान […]
बाढ़ग्रस्त इलाकों में भ्रमण करेंगी पशु चिकित्सकों की दल
गोपालगंज : अब बाढ़ से फसल क्षति की नुकसान का आकलन कृषि विभाग के द्वारा किया जायेगा. डीएम राहुल कुमार के द्वारा जिले के सभी छह अंचलों में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की गयी. इस दौरान डीएम ने बाढ़ से फसल क्षति का आकलन कर प्रतिदिन रिपोर्ट देने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया.
वहीं बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पशु चिकित्सकों की टीम को भ्रमण कर इलाज करने तथा प्रतिदिन इलाज की गयी पशुओं की रिपोर्ट मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया गया. वहीं बाढ़ राहत शिविरों में दवा की उपलब्धता के साथ -साथ मरीजों को हर सुविधा मुहैया कराये जाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया.
वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रशासन के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. राहत सामग्री में बाढ़ पीडि़तों के बीच चूड़ा, मीठा, मोमबत्ती ,माचिस सहित अन्य उपयोगी सामग्रियों को मुहैया करायी जा रही है.
डीएम के द्वारा सभी अंचलों के अंचल अधिकारियों अपने -अपने क्षेत्र के राहत शिविरों के माध्यम से बाढ़ पीडि़तों को सुविधा मुहैया कराये जाने तथा उन्हें घर से निकाले जाने को लेकर नाव का नियमित संचालन को लेकर निर्देश दिया गया है.
बैठक में अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह, आपदा प्रभारी परमानंद साह सहित सभी अंचलों के अंचल पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement