गोपालगंज : पशुपालन विभाग की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा उजागर होने के साथ ही गोपालगंज पशुपालन विभाग में कार्यरत गणक पिछले तीन माह से फरार हैं. गणक रमानुज प्रसाद ने अपने चैंबर में महत्वपूर्ण रेकॉर्ड भी बंद कर रखे हैं. इसके कारण विभाग को रेकॉर्ड नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि विभाग में बड़े पैमाने पर 1990-91 में फर्जी बहाली हुई. इस फर्जी बहाली की जांच धीरे-धीरे हो रही है.
इसी जांच के क्रम में लखीसराय जिले के रहनेवाले रमानुज प्रसाद गोपालगंज पशुपालन विभाग के गणक के पद पर कार्यरत हैं. इनकी भी नियुक्ति फर्जी होने का खुलासा होते ही वे 30 मार्च, 2016 को अपने कार्यालय में ताला बंद कर गायब हो गये. विभाग के स्तर से कई बार इनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. पशुओं का हाल ही में कराये गये सर्वेक्षण से लेकर कई महत्वपूर्ण रेकॉर्ड होने से प्रति माह दी जानेवाली रिपोर्ट में भी परेशानी हो रही है. इसकी पुष्टि जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश गिरि ने की है.