गोपालगंज : माॅनसून के तेवर बदलनेवाले हैं. कई दिनों के इंतजार के बाद एक बार फिर से माॅनसून के सक्रिय होने की संभावना बनी है. मौसम विभाग को अगले दो-तीन दिनों में वर्षा होने की उम्मीद है. इस दौरान औसतन 60 से 100 मिमी तक वर्षा होगी. यह आकलन कृषि विवि पूसा के मौसम विभाग का है.
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर बिहार में माॅनसून सक्रिय हो रहा है. माॅनसून के रुख व सक्रियता को देखते हुए जो संभावना बन रही है उसके अनुसार उत्तर बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान और सारण में भारी बारिश होने का अनुमान है.
मिलेगी गरमी से राहत : चिलचिलाती धूप व आर्द्रता के बढ़े स्तर के कारण इन दिनों ऊमस भरी गरमी से सभी परेशान हैं. अच्छी बारिश होने से गरमी से राहत मिल सकती है.
धान की खेती के लिए जीवन दायिनी : माॅनसून के इंतजार में धान की खेती रुकी हुई है. धान के बिचड़े की बुआई तक नहीं हो पा रही है. पंपसेट से सिंचाई कर जिन किसानों ने बिचड़ों की बुआई की, वे सूख रहे हैं. जुलाई शुरू है लेकिन अब तक धान की रोपनी नहीं हो पा रही है. माॅनसून अगर मेहरबान हुआ तो धान की रुकी खेती शुरू होगी. भारी बारिश से जल स्तर में सुधार होगा. इससे पेयजल की किल्लत दूर होगी.
दस हजार है आमदनी, तो नहीं मिलेगा आवास
ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल धारकों को मिलनेवाले इंदिरा आवास का नाम परिवर्तित हो गया है. इसके साथ ही इसके मापदंड भी बदल गये हैं. योजना का नाम जहां प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) होगा, वहीं इसकी पात्रता के लिए महज बीपएल होना जरूरी नहीं होगा. पात्रों के लिए 13 बिंदु तय किये गये हैं. इसका आधार सामाजिक जाति व आर्थिक 2011 जनगणना होगी. विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार पात्र लाभुकों को 70 हजार की जगह एक लाख 20 हजार रुपये मिलेंगे. मकान का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए तकनीकी सुविधाएं प्रदान की जायेंगी.
मोटरवाहन (दो पहिया, तीनपहिया, चरपहिया या अन्य) का मालिक होने पर
तीन या चरपहिया कृषि उपकरण
50 हजार या उससे अधिक क्रेडिट कार्डधारक
सरकारी नौकरी में परिवार के सदस्य हो
गैर पंजीकृत कृषि उद्यमी परिवार
परिवार के किसी सदस्य जिसकी वार्षिक आमदनी दस हजार रुपये से अधिक हो.
इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले परिवार
व्यावसायिक टैक्स का भुगतान करने वाले परिवार
परिवार में रेफ्रिजरेटर हो
स्वयं का लैंडलाइन फोन हो
स्वयं की ढाई एकड़ या अधिक सिंचित भूमि तथा कम-से-कम एक सिंचाई उपकरण के साथ हो
स्वयं की पांच एकड़ या अधिक सिंचित भूमि जहां एक मौसम में दो या अधिक फसल होती हो
स्वयं की 7.5 एकड़ या अधिक सिंचित भूमि तथा कम-से-कम एक सिंचाई उपकरण के साथ हो.