गोपालगंज : अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस पर न्यायाधीशों ने व्यवहार न्यायालय के सभागार में शपथ ली कि तंबाकू या तंबाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे. न ही बेचने वालों को प्रोत्साहित करेंगे. इस अवसर पर एडीजे दो सुनील कुमार चौधरी ने उपस्थित न्यायाधीशों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि […]
गोपालगंज : अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस पर न्यायाधीशों ने व्यवहार न्यायालय के सभागार में शपथ ली कि तंबाकू या तंबाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे. न ही बेचने वालों को प्रोत्साहित करेंगे. इस अवसर पर एडीजे दो सुनील कुमार चौधरी ने उपस्थित न्यायाधीशों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी.
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन मानसिक, शारीरिक, आर्थिक सहित हर दृष्टि से हानिकारक होता है. नशे का सेवन मनुष्य एवं उसके परिवार को सामाजिक एवं आर्थिक पतन की ओर ढकेल देता है. उन्होंने कहा कि 26 जून को अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस के रूप में मनाया जाता है.
उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि मादक पदार्थ के दुरुपयोग के संबंध में लोगों को जागरूक करें.
इस अवसर पर एडीजे छह रामाश्रय, सब जज पांच परमानंद मौर्य, सब जज चार विजय कृष्ण सिंह, सब जज आठ बैजनाथ राम, सब जज 11 आदित्य सुमन, एसडीजेएम विपिन बिहार राय, सहायक मनोज कुमार पांडेय, अजय कुमार सिंह, नवीन कुमार, राजीव कुमार, अधिवक्ता विपिन बिहारी श्रीवास्तव, मनोज कुमार शर्मा, सतीश सिंह, दिलीप कुमार, देवेंद्र मणि त्रिपाठी, देवेंद्र पांडेय, अबुल खैर, रामबाबू सिंह सहित अन्य अधिवक्ता कर्मचारी उपस्थित थे.