गोपालगंज : अहले सुबह बरौली हाइस्कूल का मैदान योगाभ्यास का गवाह बना. मैदान में 100 से अधिक लोगों ने योगाभ्यास किया. यहां पर योग का आयोजन दो पाली में किया गया. बुजुर्ग और युवाओ की भीड़ उमड़ी रही. योग का आयोजन पतंजलि योग शिविर के तत्वाधान में किया गया. चितलाल प्रसाद, जिउत शर्मा, फूलदेव प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, अरुण गुप्ता, संन्यासी राणाप्रताप सिंह, प्रमोद झा सहित कई गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना योग से रोग भगाने का लिया संकल्प
बैकुंठपुर. प्रखंड के श्रीयोगेंद्र ऋषि कुल विद्यालय रेवतीथ के खेल मैदान में मंगलवार की सुबह दिघवा दुबौली स्थित पतंजलि आरोग्य केंद्र के तत्वावधान में नवयुवकों ने सामूहिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना कर योग से रोग भगाने का संकल्प लिया. योग शिक्षक आशुतोष कुमार ने योग से खुद को रखें निरोग की आवश्यकता पर जोर देते हुए महर्षि पतंजलि के द्वारा मार्गदर्शित योगासन व प्राणायामों का अभ्यास कराया. योग शुरू करने से पहले भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित प्रार्थना की गयी.
उधर, एसएस पब्लिक स्कूल दिघवादुबौली, सेंट्रल पब्लिक स्कूल व विवेकानंद विद्या स्थली स्कूल में भी बच्चों को सामूहिक योगाभ्यास करा कर विश्व योग दिवस मनाया गया. मौके पर स्कूल के सचिव राजीव कुमार सिंह, सुरेश सिंह, रामबाबू सिंह, अनिल सिंह, प्रोफेसर संतोष सिंह, मुनचुन कुंवर व सनोज, रवि, अमन, विशाल,सुधीर आदि शामिलथे.