24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शपथ ग्रहण आज से, तैयारी पूरी

गोपालपुर : नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण रविवार से प्रखंड कार्यालय स्थित शिल्प भवन में होगा. पहले दिन गोसाईं गांव व मकंदपुर पंचायत का शपथ ग्रहण होगा. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने बताया कि शपथ ग्रहण में आने वाले जनप्रतिनिधि अपना प्रमाण पत्र अवश्य लायें. सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. […]

गोपालपुर : नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण रविवार से प्रखंड कार्यालय स्थित शिल्प भवन में होगा. पहले दिन गोसाईं गांव व मकंदपुर पंचायत का शपथ ग्रहण होगा. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने बताया कि शपथ ग्रहण में आने वाले जनप्रतिनिधि अपना प्रमाण पत्र अवश्य लायें. सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. विजयी प्रत्याशी के अलावा अन्य किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.

बिहपुर. रविवार को सुबह 10 बजे से हरियो व एक बजे से धरमपुररत्ती पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण होगा. इसके साथ ही उपमुखिया व उपसरपंच का भी चुनाव होगा. जनप्रतिनिधियों के साथ उनके सहयोगियों या रिश्तेदारों का प्रवेश निषेध रहेगा. निर्वाचित प्रतिनिधि अपने साथ मोबाइल, कोई यंत्र, चाकू, गुटखा, पान मसाला, चाकू आदि नहीं लायेंगे. यह जानकारी सीओ सह आरओ प्रवीण कुमार सिन्हा ने दी.

सुलतानगंज . प्रखंड कार्यालय में रविवार से नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण होगा. बीडीओ विशाल आनंद ने बताया कि रविवार को गनगनिया व कमरगंज पंचायत के प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण होगा. साथ ही उपमुखिया व उपसरपंच का भी चुनाव हाेगा. शाहकुंड. शाहकुंड प्रखंड कार्यालय में रविवार को बेलथू व मकंदपुर पंचायत के पंचायत प्रतिनिध शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण 21 तक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें