गोपालगंज : अब बाढ़पीड़ितों के लिए शरण स्थली प्रशासन के द्वारा चिह्नित की जायेगी. बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा सोमवार को डीएम राहुल कुमार ने की. उन्होंने बाढ़ से पूर्व तटबंधों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. वहीं, अंचलवार उपलब्ध नावों का निबंधन अनुमंडल कार्यालय से कराये जाने का निर्देश दिया गया. वहीं जिस किसी नाव के संचालक के द्वारा निबंधन नहीं कराया जाता है,
उन पर नियमानुकूल कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया, जबकि आपदा की स्थिति से निबटने को लेकर प्रभारी पदाधिकारी अापदा प्रबंधन शाखा को भी निदेश दिया गया. सिविल सर्जन को जीवन उपयोगी दवाओं की अविलंब व्यवस्था किये जाने एवं मोबाइल मेडिकल टीम को तैयार किये जाने का निर्देश दिया गया.