17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के तिरविरवा में छाड़ी नदी में नहाने गये दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गयी, जबकि राहगीर ने एक छात्रा को बचा लिया. एक ही घर के दो भाइयों की मौत से जहां गांव में मातम पसरा है, वहीं परिजनों में चीत्कार मचा है. छात्रा को सदर अस्पताल में […]

गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के तिरविरवा में छाड़ी नदी में नहाने गये दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गयी, जबकि राहगीर ने एक छात्रा को बचा लिया. एक ही घर के दो भाइयों की मौत से जहां गांव में मातम पसरा है, वहीं परिजनों में चीत्कार मचा है. छात्रा को सदर अस्पताल में इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

गुरुवार की दोपहर तिरविरवा गांव के रेयाजुद्दीन शाह के पुत्र लखते जिगर (11 वर्ष) तथा नूरे नजर (नौ वर्ष) प्राथमिक विद्यालय, तिरविरवा से पढ़ाई कर घर पहुंचे. दोनों भाई स्कूल से लौटने के बाद मक्के के खेत से करमी की साग लेने के लिए बच्चों के साथ चले गये. बच्चों की झुंड साग लेकर जब लौटने लगी, तो कुछ बच्चे बगल से बहने वाली छाड़ी नदी में नहाने चले गये. दोनों भाई तथा शिबू नामक लड़की भी नहाने गयी. नहाने के क्रम में दोनों भाई डूब गये, जबकि शिबू का

गोपालगंज में डूबने से…

बाल पानी के ऊपर दिख रहा था. वह भी डूूब चुकी थी, तभी राहगीरों की नजर उस पर पड़ी और एक राहगीर ने उसे बचा लिया. दोनों बच्चों को भी नदी से निकाला गया, लेकिन इनकी मौत हो चुकी थी. लखते जिगर वर्ग तीन तथा नूरे नजर वर्ग दो के छात्र थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें