गोपालगंज : शहर में बेखौफ चोरों ने नगर पर्षद के टैक्सकर्मी मुन्ना सिंह के घर को खंगाल दिया. घर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये नकद समेत पांच लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. सोमवार की सुबह मुहल्ले के लोगों को घटना की सूचना मिली .लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित है.
घटना के संबंध् में मुहल्ले के लोगों ने बताया कि शहर के तारा बाबा मुहल्ले के निवासी धर्मेद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के परिजन शादी समारोह में रविवार को ओलीपुर गांव चले गये थे. घर में ताला बंद था. इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घर का ताला काट कर एक-एक कमरे को खंगाल दिया, जिसमें लाखों रुपये नकद तीन लाख से अधिक का गहना तथा कपड़ा,बरतन आदि पांच लाख से अधिक की समान चोरी कर ली.
सोमवार की सुबह शादी से लौट कर मुन्ना सिंह अपने परिजन के साथ पहुंचे तो घर का दरवाजा खुला हुआ था. समान जहां तहां बिखरा हुआ था. घर की सारी संपत्ति गायब थी .घटना की सूचना तत्काल नगर थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुटी हुई है. उधर मुन्ना सिंह की मां मदोदरा देवी इस घटना से काफी सदमे में हैं.