23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि में एकेडमिक कैलेंडर होगा लागू, परीक्षा कैलेंडर में परेशानी

विवि में एकेडमिक कैलेंडर होगा लागू, परीक्षा कैलेंडर में परेशानी एक जुलाई से शुरू होगा नया सत्रसंवाददाता, पटना राज्य के सभी विश्वविद्यालयों का एकेडमिक और परीक्षा कैलेंडर एक होना था, लेकिन अब तक विश्वविद्यालयों दोनों नहीं आ सके हैं. विश्वविद्यालयों का एकेडमिक कैलेंडर एक होने में दिक्कत नहीं है और एक जुलाई से विश्वविद्यालयों में […]

विवि में एकेडमिक कैलेंडर होगा लागू, परीक्षा कैलेंडर में परेशानी एक जुलाई से शुरू होगा नया सत्रसंवाददाता, पटना राज्य के सभी विश्वविद्यालयों का एकेडमिक और परीक्षा कैलेंडर एक होना था, लेकिन अब तक विश्वविद्यालयों दोनों नहीं आ सके हैं. विश्वविद्यालयों का एकेडमिक कैलेंडर एक होने में दिक्कत नहीं है और एक जुलाई से विश्वविद्यालयों में नया सत्र शुरू होने जा रहा है. वहीं, विश्वविद्यालयों में समान परीक्षा कैलेंडर लागू होने में इस साल समस्या हो सकती है. सभी विश्वविद्यालयों को 31 मार्च तक एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर का खाका तैयार कर शिक्षा विभाग को भेजना था, लेकिन यह अब तक नहीं आ सका है. विभाग ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया था कि सभी परीक्षाएं लेने के बाद इसकी सूचना विभाग को दें. पटना समेत कुछ विवि में स्नातक की परीक्षाएं हो चुकी हैं, जबकि मगध विश्वविद्यालय में स्नातक की परीक्षा अभी खत्म नहीं हुई है. राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को जनवरी महीने के पहले से ही एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर तैयार करने का निर्देश दिया था. 18 जनवरी को राजभवन में कुलाधिपति सह राज्यपाल रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक बैठक भी हुई, जिसमें विश्वविद्यालयों को औपचारिक रूप से लाने को कहा गया था. इसके बाद भी सभी विवि ने इसे नहीं सौंपा था. इसके बाद शिक्षा विभाग ने 31 मार्च तक का डेटलाइन तय किया, फिर भी यह पूरी तरह नहीं आ सका है. कुछ विवि से आया है तो शिक्षा विभाग उस पर एक्सरसाइज कर रहा है. शिक्षा विभाग अपनी ओर से एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर एक हो इसकी भी कोशिश हो रही है. नये सत्र से विश्वविद्यालयों को कई विषयों के शिक्षक भी मिल जायेंगे. इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से कई विषयों का इंटरव्यू लिया जा चुका है, जबकि कई विषयों के इंटरव्यू के कार्यक्रम भी जारी कर दिये गये हैं. एक जुलाई से विश्वविद्यालयों में नया एकेडमिक सत्र शुरू हो जायेगा. परीक्षा कैलेंडर लागू करने में थोड़ी परेशानी हो रही है. कुछ विश्वविद्यालयों में स्नातक की परीक्षा अब तक खत्म नहीं हुई है, जिससे यह समस्या आ रही है. डा. खालिद मिर्जा, उच्च शिक्षा निदेशक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें