Advertisement
अब सस्ता व किस्तों में मिलेगा गैस कनेक्शन
गोपालगंज : रसोई गैस कनेक्शन अब और सस्ता मिलेगा. इसका भुगतान भी किस्तों में करना होगा. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्स्को पेट्रोलियम मंत्रालय ने महिलाओं के गिरते स्वास्थ्य को गंभीरता से लिया है. इसके तहत उज्जवला योजना से जिंदगी को संवारा जायेगा. तेल कंपनियों सस्ता रसोई गैस कनेक्शन देंगे और भुगतान भी किस्तों में करना होगा. […]
गोपालगंज : रसोई गैस कनेक्शन अब और सस्ता मिलेगा. इसका भुगतान भी किस्तों में करना होगा. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्स्को पेट्रोलियम मंत्रालय ने महिलाओं के गिरते स्वास्थ्य को गंभीरता से लिया है. इसके तहत उज्जवला योजना से जिंदगी को संवारा जायेगा. तेल कंपनियों सस्ता रसोई गैस कनेक्शन देंगे और भुगतान भी किस्तों में करना होगा. पूरे देश में कुल पांच करोड़ कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है. गोपालगंज में 9 हजार ऐसे उपभोक्ताओं को शुरुआती चरण में लिया जायेगा.
उज्जवला से संवरेगी सेहत : केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं के गिरते स्वास्थ्य पर बीते दिनों रिपोर्ट पेश की. इसमें गांव-देहात में महिलाओं में बढ़ रहे गंभीर रोग, कैंसर, टीबी और दमा आदि के लिए ईंधन मसलन उपले, कोयला, लकड़ी आदि के ईंधन को जिम्मेवार बताया गया था.
पीएमओ के पेट्रोलियम मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए सुधार की कोशिशें की हैं. इसमें एक अप्रैल से उज्जवला के तहत लोगों की सेहत सुधारने की तैयारी है. एक अप्रैल से शुरू हो रही उज्जवला योजना के तहत जरूरतमंद उपभोक्ताओं को सस्ता गैस कनेक्शन दिया जायेगा.
यही नहीं कनेक्शन के साथ ली जाने वाली एसेसरीज का भुगतान भी किस्तों में करने की स्वतंत्रता उपभोक्ता को होगी.
नहीं देनी होगी सिक्योरिटी
इन परिवारों को रियायती दर पर रसोई गैस कनेक्शन मिलेगा. अन्य उपभोक्ताओं के लिए अनिवार्य सिक्योरिटी जो मौजूदा समय में 1600 रुपये है, नहीं देनी होगी. इसी के साथ यदि चूल्हा नहीं है तो वह भी दिया जायेगा. साथ ही पीवीसी पाइप, रेगुलेटर आदि भी मिलेगा. कनेक्शन के साथ ही एक्सेसरीज का एकमुश्त भुगतान नहीं करना होगा. तेल कंपनियां मासिक किस्तों में रकम उपभोक्ता से वसूलेंगी.
परिवार की महिला मुखिया के नाम होगा कनेक्शन
महिला सशक्तीकरण को समर्पित योजना में परिवार की महिला मुखिया को ही कनेक्शन दिया जायेगा. पूरे देश में साढ़े चार करोड़ कनेक्शन दिये जायेंगे. गरीबी रेखा के नीचे तथा अंत्योदय परिवार को शुरुआती चरण में लाभ देते हुए कनेक्शन मिलेगा. जिले में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या करीब 9 हजार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement