Advertisement
पेट्रोल पंप पर फायरिंग के बाद दिनदहाड़े लूट
मीरगंज : मीरगंज-सीवान मुख्य पथ पर स्थित एसआर पेट्रोल पंप पर बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. गोलीबारी के बीच अपराधी दिनदहाड़े नोजल मैन से रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये. गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. घटना कि सूचना पर पहुंची मीरगंज […]
मीरगंज : मीरगंज-सीवान मुख्य पथ पर स्थित एसआर पेट्रोल पंप पर बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. गोलीबारी के बीच अपराधी दिनदहाड़े नोजल मैन से रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये. गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.
घटना कि सूचना पर पहुंची मीरगंज पुलिस ने अपराधियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है. लुटेरों की पहचान नहीं हो सकी थी. उधर, पेट्रोल पंप मालिक राजेश कुमार ने बताया कि संयोग से उस समय बैग में मात्र तीन हजार रुपये थे. घटना शुक्रवार की शाम चार बजे की बतायी जा रही है. पीड़ित मालिक ने इस संबंध में मीरगंज थाने में आवेदन दिया है. पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेकर कार्रवाई में जुटी है. हालांकि पूरा वाक्या पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो चुका है. वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस काम करना शुरू किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement