22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि आज . जलाभिषेक के लिए उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

हर-हर, बम-बम के नारों से गूजेंगे शिवालय गोपालगंज : सोमवार को शिवालयों में हर-हर, बम-बम के नारे गुंजायमान होंगे. गांव से लेकर शहर तक विभिन्न शिवालयों में आस्था और भक्ति का जनसैलाब जलाभिषेक के लिए उमड़ेगा. महादेव की आराधना के लिए पवित्र महाशिवरात्रि व्रत सोमवार को होना है. इसके लिए शिवालय से लेकर भक्तों तक […]

हर-हर, बम-बम के नारों से गूजेंगे शिवालय

गोपालगंज : सोमवार को शिवालयों में हर-हर, बम-बम के नारे गुंजायमान होंगे. गांव से लेकर शहर तक विभिन्न शिवालयों में आस्था और भक्ति का जनसैलाब जलाभिषेक के लिए उमड़ेगा. महादेव की आराधना के लिए पवित्र महाशिवरात्रि व्रत सोमवार को होना है. इसके लिए शिवालय से लेकर भक्तों तक की तैयारी की गयी है.
पर्व को लेकर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है तथा अभिषेक महादेव की भक्ति की गीत गूंज रहे हैं. प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में भारी संख्या में श्रद्धालु नर-नारी जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं. आनेवाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा एवं व्यवस्था का प्रबंध विभिन्न मंदिर कमेटियों द्वारा किया गया है. उधर पर्व को लेकर भक्तों में भी उत्साह है. उपवास रख कर भक्त व्रत की तैयारी में लगे हुए हैं.
यहां उमड़ेगी भीड़, लगेगा मेला: जिले के विभिन्न शिवालयों में भक्ति की भीड़ उमड़ेगी. बैकुंठपुर के सिंहासनी, डुमरिया, सिधवलिया, शेर, बरौली, बढ़ेया मोड़, मांझा स्थित शिवमंदिर, शहर के जनता सिनेमा, शिवाजी चौक, हलकोरी साह के पोखरा, बंजारी चौक, ब्रह्म स्थान स्थित शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ आयेगी. नवादा, हथुआ, अमवा विजयपुर, बनकटा, बंगरा, बथना कुटी, फुलवरिया, गरेया खाल, बलिवन सागर स्थित शिवालय में भारी संख्या में लोग जलाभिषेक करते हैं. यहां मेला भी लगता है. कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
रहेंगे सुरक्षा के कड़े प्रबंध : महाशिवरात्रि के अवसर पर लगनेवाले मेला और जलाभिषेक के लिए भक्तों की उमड़नेवाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन चौकस है. मेले में सुरक्षा बल पुलिस अधिकारी तथा मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. इसके लिए हर जगह पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें