अपराध रोकने में सरकार नाकाम : पप्पू यादवस्वर्ण व्यवसायी की हत्या की जांच की मांगपटना़ जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव व प्रदेश अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा है कि अपराध रोकने के मोरचे पर राज्य सरकार पूरी तरह विफल साबित हो गयी है. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में राजद नेता की हत्या की आंच अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि शनिवार को राजधानी में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर कानून-व्यवस्था के समक्ष चुनौती खड़ी कर दी. सांसद ने स्वर्ण व्यवसायी की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उनके परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निर्माण कार्यों में तेजी लाने, व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करने और निवेश के लिए माहौल बनाने का दावा करते हैं. इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है. सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हो गयी है. नर्मिाण कंपनियां और व्यवसायी राज्य छोड़ने को विवश हो रहे हैं. पलायन रोकने के लिए सरकार के पास कोई कार्य योजना नहीं है. जन अधिकार पार्टी सरकार की विफलता के खिलाफ 18 जनवरी को गर्दनीबाग में धरना देगी.
BREAKING NEWS
अपराध रोकने में सरकार नाकाम : पप्पू यादव
अपराध रोकने में सरकार नाकाम : पप्पू यादवस्वर्ण व्यवसायी की हत्या की जांच की मांगपटना़ जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव व प्रदेश अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा है कि अपराध रोकने के मोरचे पर राज्य सरकार पूरी तरह विफल साबित हो गयी है. उन्होंने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement