अटल जी ने देश को नयी दिशा दी: नंदकिशोरपटना. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 91वां जन्मदिन भाजपा प्रदेश कार्यालय में समारोहपूर्वक मनाया गया. लोगों ने केक काटकर और मिठाई बांटकर उनका जन्मदिन मनाया तथा उनके दीर्घायु होने तथा स्वस्थ होने का कामना की. समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री अटल जी ने देश को नयी दिशा देने का काम किया. उनका काम आज बोल रहा है. स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क योजना ने आज देश की राजधानी का दूरी घटा दिया है, जबकि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. केन्द्र की मौजूदा सरकार अटल जी के सपनों के अनुरूप उनके योजनाओं को मूर्त रूप देने में जुटी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. सीपी ठाकुर ने कहा कि अटल जी के कुशल नेतृत्व क्षमता के कारण ही केंद्र में 24 पार्टियों के सहयोग से सरकार चली. उनके शासनकाल में भारत परमाणु का परीक्षण कर पूरे विश्व में अद्वितीय छाप छोड़ी प्रतिपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा कि उनके अधूरे सपनों को केंद्र की वर्तमान सरकार साकार करेगी. बहुत कम समय में ही अपने कार्यों से एवं अपने व्यवहार से सभी दलों को प्रभावित किया. भाजपा के विस्तार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. समारोह का संचालन भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा ने किया. समारोह में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश सह संगठन मंत्री शिवनाराण प्रसाद, प्रदेश महामंत्री डा. संजीव चौरसिया, प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद, संजय मयूख, विधान पार्षद हरेन्द्र प्रताप, विधायक नितिन नवीन, प्रदेश मंत्री धीरेन्द्र सिंह, संजय सिंह चन्द्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, राकेश कुमार सिंह, अशोक भट्ठ, पूर्व मंत्री सीता सिन्हा, मुन्ना चौधरी, अरविन्द सिंह, राजेंद्र सिंह, आनंद मिश्रा, अरविन्द शर्मा, सत्यपाल नरोत्तम, अनामिका शंकर, कोमल चौधरी, भारती सुमन आदि उपस्थित थे .
अटल जी ने देश को नयी दिशा दी: नंदकिशोर
अटल जी ने देश को नयी दिशा दी: नंदकिशोरपटना. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 91वां जन्मदिन भाजपा प्रदेश कार्यालय में समारोहपूर्वक मनाया गया. लोगों ने केक काटकर और मिठाई बांटकर उनका जन्मदिन मनाया तथा उनके दीर्घायु होने तथा स्वस्थ होने का कामना की. समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement