भारतीय हिंदू दंपती ने शुरू की मलयेशिया की पहली इस्लामिक एयरलाइन कुआलालंपुर : एक भारतीय हिंदू दंपती ने मलयेशिया की पहली इस्लामिक एयरलाइन शुरू की है, जिसमें शरीयत के अनुरूप सेवाओं की पेशकश की जायेगी. इसमें उड़ान से पहले नमाज अदा करना, उड़ान के दौरान शराब या पोर्क से बने व्यंजन का परोसा नहीं जाना और महिला परिचारिकाओं के लिए पोशाक के सख्त नियम शामिल हैं. रायनी एयर के संस्थापक रवि अलगेंद्रन और उनकी पत्नी कार्तियानी गोविंदन ने आश्वासन दिया है कि सभी धर्मों के यात्रियों का उड़ान में स्वागत किया जायेगा. हालांकि उनकी नजर मुसलिम बाजारों पर है. रवि ने मलय मेल को बताया, यह अलगाव का मामला नहीं है. हमारा एक लक्षित बाजार है और एक सहज एवं अल्कोहल मुक्त वातावरण में यात्रा करने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति हमारे यहां घर जैसा महसूस करेगा. उन्होंने कहा कि शरीयत के अनुरूप उद्योग में वृद्धि की भारी संभावना है. नागर विमानन विभाग के वरिष्ठ सहायक निदेशक जाफर जम्हारी ने कहा, ‘‘ चालक दल में मुसलिम सदस्यों को अपना सिर ढक कर रखना होगा और गैर मुसलिम सदस्यों को शरीयत के मुताबिक वस्त्र पहनने होंगे.
भारतीय हिंदू दंपती ने शुरू की मलयेशिया की पहली इस्लामिक एयरलाइन
भारतीय हिंदू दंपती ने शुरू की मलयेशिया की पहली इस्लामिक एयरलाइन कुआलालंपुर : एक भारतीय हिंदू दंपती ने मलयेशिया की पहली इस्लामिक एयरलाइन शुरू की है, जिसमें शरीयत के अनुरूप सेवाओं की पेशकश की जायेगी. इसमें उड़ान से पहले नमाज अदा करना, उड़ान के दौरान शराब या पोर्क से बने व्यंजन का परोसा नहीं जाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement