24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड पड़े अलाव, सिकुड़ रहे गरीब

ठंड पड़े अलाव, सिकुड़ रहे गरीब अलाव जलाने को अभी नहीं खरीदी गयी लकड़ीस्टेशन, जिला अस्पताल, चौराहों पर कंपकंपा रहे लोगफोटो-9गोपालगंज. ठंड में अलाव अभी ठंडे पड़े हैं. चौराहों पर रिक्शाचालक, सदर अस्पताल में तीमारदार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर यात्रियों को अलाव की जरूरत महसूस होने लगी है. लेकिन, दिसंबर आधा गुजरने के बाद […]

ठंड पड़े अलाव, सिकुड़ रहे गरीब अलाव जलाने को अभी नहीं खरीदी गयी लकड़ीस्टेशन, जिला अस्पताल, चौराहों पर कंपकंपा रहे लोगफोटो-9गोपालगंज. ठंड में अलाव अभी ठंडे पड़े हैं. चौराहों पर रिक्शाचालक, सदर अस्पताल में तीमारदार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर यात्रियों को अलाव की जरूरत महसूस होने लगी है. लेकिन, दिसंबर आधा गुजरने के बाद भी लकड़ी खरीदने के लिए निविदा भी नहीं निकाली गयी है. चीनी मिल की तरफ से प्रतिदिन शहर के चौराहों पर अलाव जलाने के लिए बगास गिराया जा रहा है, लेकिन लकड़ी और तेल के अभाव में अलाव ठंडे पड़े हैं. लोग ठंड से बचने के लिए खुद ही लकड़ी व पुराने टायर ढूंढ़ कर जला रहे हैं. दिन में धूप तो निकली है, लेकिन रात को कुहरे के कारण ठंड रहती है. पांच साल में दूसरी बार 4.4 डिसे पर आया पारान्यूनतम तापमान का घटना जारी है. मंगलवार को घटते क्रम में यह 4.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. पांच साल में दूसरी बार दिसंबर में न्यूनतम इस स्तर पर आया है. इससे पूर्व 2009 में कुछ देर के लिए शून्य डिग्री तापमान हुआ था. वर्ष 2014 में 31 दिसंबर को भी पारा 4.4 डिसे तक पहुंचा था. रविवार शाम से ही ठंड और गलन का एहसास होने लगा था. हल्की-सी धुंध भी थी, पर मंगलवार को भी पिछले दिनों की तरह सूरज समय से निकला. हवाओं में ठंड थी, पर न्यूनतम तापमान रिकाॅर्ड स्तर पर है. इसका अंदाजा नहीं था. मौसम विज्ञानी एसएन पांडेय की मानें, तो मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 20 से ऊपर और न्यूनतम 5-6 के बीच रहा.और गिरेगा पारा!मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान और घट सकता है. इसकी कई वजह हैं. माॅनसून के सीजन में बारिश कम होने से नमी अपेक्षाकृत कम है. साफ मौसम के नाते धरती की उष्मा का विसर्जन तेजी से होता है. इसी अनुरूप न्यूनतम तापमान भी घटता है. इस सीजन में मौसम का नियंत्रक पश्चिमी विक्षोभ होता है. इसके आने के पूर्व तापमान दो तीन डिसे बढ़ता है. इसकी वजह से होनेवाली बदली और बारिश अधिकतम तापमान कम करता है. दोनों तापमान कम होने के नाते ही ठंड चरम पर आती है. फिलहाल अगले हफ्ते तक कोई विक्षोभ नहीं है. 2002 से 2012 के बीच जब पारा 5 के नीचेदिनांक तापमान21 दिसंबर 15 4.431 दिसंबर 14 4.428 दिसंबर 14 4.725 दिसंबर 11 4.527 दिसंबर 2009 0.0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें