गोपालगंज : कार्यपालक सहायकों को पिछले छह माह से मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. जिले भर के कार्यपालक सहायकों का मानदेय भुगतान आवंटन के पेच में फंस कर रह गया है. ऐसे में कार्यपालक सहायकों की परेशानी बढ़ती जा रही है. कार्यपालक सहायक मानदेय नहीं मिलने को लेकर काफी परेशान हैं.
यहां तक की मानदेय भुगतान को लेकर डीएम राहुल कुमार से लेकर विभागीय सचिव से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी भी स्तर पर भुगतान की उम्मीद नहीं दिख रही है. कार्यपालक सहायकों का मानना है कि पहले तो चुनाव प्रक्रिया चल रही थी. अब चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति के बाद भी मानदेय भुगतान की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. ऐसे में समाहरणालय की विभिन्न शाखाओं से लेकर सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में तैनात कार्यपालक सहायक काफी परेशान हैं.